/newsnation/media/post_attachments/images/2018/04/21/35-msdhoni.jpg)
महेंद्र सिंह धोनी (ट्विटर)
महेंद्र सिंह धोनी जब भी मैदान में होते हैं, कुछ न कुछ ऐसा जरूर होता है, जिसकी सोशल मीडिया पर चर्चा होने लगती है।
इन दिनों IPL का 11वां सीजन चल रहा है। 20 अप्रैल को चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला हुआ और करारी हार का सामना करना पड़ा। धोनी की टीम ने RR को 64 रनों से हरा दिया। इस दौरान 'माही' के प्रति फैंस की दीवानगी भी देखने को मिली।
धोनी की एक फीमेल फैन भी चेन्नई को सपोर्ट करने पहुंची थी। इस दौरान वह पोस्टर लेकर खड़ी थी, जिसमें उसने लिखा था, 'मेरे होने वाले पति मुझे माफ करना, लेकिन महेंद्र सिंह धोनी हमेशा मेरा पहला प्यार रहेंगे... आई लव यू धोनी।'
ये भी पढ़ें: Watch: मैच के दौरान ही पापा धोनी को हग करना चाहती थीं बेटी जीवा!
💕 @mahi7781 😍 #CSKvRR #IPL2018 #cricket #ipl #dhoni #mahi #love #lovecricket
A post shared by ICC (@icc) on Apr 20, 2018 at 9:57am PDT
इस फैन की फोटो को आईसीसी ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है।
वहीं चेन्नई की पारी के दौरान सुरेश रैना के आउट होने के बाद जब धोनी क्रीज की तरफ बढ़ रहे थे, तभी एक युवक उनकी तरफ दौड़ता हुआ आया और पैर छु लिए। यह वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है।
A post shared by Mahi Virat Fanclub (@dhonikohli__fc) on Apr 21, 2018 at 12:23am PDT
बता दें कि शेन वॉटसन के शानदार शतक और गेंदबाजी की बदौलत CSK ने RR को 64 रनों से हराया। धोनी की टीम ने अब तक 4 मैच खेले हैं, जिसमें से 3 में विजयी रही है।
ये भी पढ़ें: 'गांगुली के खिलाफ चैपल का मेल पहले मैंने देखा था'
Source : News Nation Bureau