MS Dhoni : बल्ले से नहीं तो दस्तानों से धोनी ने रचा इतिहास, इससे पहले IPL में नहीं कर पाया कोई भी ऐसा

MS Dhoni Record : चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच खेले गए मैच में एमएस धोनी ने इतिहास रच दिया है. आइए आपको धोनी के 2 बड़े रिकॉर्ड्स के बारे में बताते हैं...

author-image
Sonam Gupta
New Update
MS Dhoni Record

MS Dhoni Record( Photo Credit : Social Media)

MS Dhoni Record : चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी मैदान पर उतरें और रिकॉर्ड ना बने, ऐसा कम ही देखने को मिलता है. धर्मशाला में जब पंजाब किंग्स के खिलाफ माही ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. एमएस धोनी ने इस मैच में जितेशष शर्मा का कैच लपकते ही इतिहास रचते हुए 150 कैच पूरे कर लिए. जी हां, एमएस आईपीएल इतिहास में 150 कैच लेने वाले पहले विकेटकीपर-बल्लेबाज बन गए हैं. 

Advertisment

MSD का महारिकॉर्ड

पंजाब की पारी में सिमरजीत सिंह की गेंद पर जितेश शर्मा का कैच एमएस धोनी ने लिया. इधर जितेश बिना खाता खोले गोल्डन डक पर आउट हो गए, उधर एमएस ने इतिहास रच दिया. धोनी आईपीएल इतिहास में 150 कैच लेने वाले पहले विकेटकीपर बन गए हैं. आपको बता दें, बतौर विकेटकीपर सबसे ज्यादा कैच लपकने के मामले में एमएस धोनी का नाम नंबर-1 पर आता है, जबकि दिनेश कार्तिक 144 कैच के साथ दूसरे वहीं एबी डिविलियर्स 119 कैच के साथ तीसरे नंबर पर हैं. एमएस ने 150 कैच लेने के साथ-साथ आईपीएल में 42 स्टंपिंग की है, इस तरह वह 192 बल्लेबाजों को चलता कर चुके हैं. 

गोल्डन डक पर हुए आउट

एमएस धोनी पंजाब के खिलाफ बल्ले से कुछ कमाल नहीं दिखा सके और बिना खाता खोले गोल्डन डक पर आउट हो गए. हर्षल पटेल ने माही को बोल्ड कर पवेलियन भेजा था. MSD पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में 9वें नंबर पर बैटिंग करने मैदान आए. इस दौरान पर उन्होंने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. ऐसा आईपीएल के इतिहास में पहली बार हुआ, जब माही 8 से भी नीचे बल्लेबाजी के लिए आए. हालांकि, ये नंबर उनके लिए अनलकी रहा.

मैच की बात करें, तो चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की और पंजाब किंग्स को 168 रनों का लक्ष्य दिया. जवाब में पंजाब की टीम 139/9 का स्कोर ही बना पाई और 28 रन से मैच हार गई. इस जीत ने जहां, चेन्नई को प्लेऑफ की ओर आगे बढ़ाया है, वहीं पंजाब के लिए झटका भी साबित हुई है. अब पंजाब के लिए अंतिम-4 में पहुंचना मुश्किल हो चुका है. पंजाब ने अभी सिर्फ 4 मैच जीते हैं.

Source : Sports Desk

MS Dhoni Record ms dhoni big record cricket news in hindi sports news in hindi ms dhoni out on duck IPL news in hindi hindi
      
Advertisment