IPL Fair Play 2022 : धोनी इस मामले में निकले सबसे आगे, गुजरात हुई पीछे!

Fair Play Points in IPL 2022 : आईपीएल 2022 में इस बार नई बात देखने को मिली है. जहां एक तरफ नई टीमें अपने प्रदर्शन से धूम मचा रही हैं वहीं दूसरी तरफ पुरानी टीमें इस खिताब की दौड़ से बाहर हो चुकी हैं.

Fair Play Points in IPL 2022 : आईपीएल 2022 में इस बार नई बात देखने को मिली है. जहां एक तरफ नई टीमें अपने प्रदर्शन से धूम मचा रही हैं वहीं दूसरी तरफ पुरानी टीमें इस खिताब की दौड़ से बाहर हो चुकी हैं.

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
ms dhoni and csk is good in this things gt hardik pandya

ms dhoni and csk is good in this things gt hardik pandya( Photo Credit : Twitter)

Fair Play Points in IPL 2022 : आईपीएल 2022 में इस बार नई बात देखने को मिली है. जहां एक तरफ नई टीमें अपने प्रदर्शन से धूम मचा रही हैं वहीं दूसरी तरफ पुरानी टीमें इस खिताब की दौड़ से बाहर हो चुकी हैं. जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (MI) की टीम शामिल हैं. ऐसे में सवाल सभी के मन में उठ रहा है कि आखिरकार ऐसा क्या हुआ इन दोनों टीमों के साथ कि यह साल किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा. लेकिन आज हम आपको बताते हैं कि CSK टीम भले ही मैच अपने नाम नहीं कर पा रही है पर एक मामले में दूसरी टीमों को टक्कर दे रही है. साथ ही गुजरात की टीम इस आईपीएल 2022 में प्लेऑफ में जाने वाली पहली टीम बन चुकी है. इसके साथ ही हार्दिक की ये टीम फेयर प्ले के मामले में भी ऊपर पर बनी हुई है.

Advertisment

हम बात कर रहे हैं फेयरप्ले अवार्ड की. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) हमेशा से ऐसी टीम जानी जाती है जो भले ही मैच हारे लेकिन मैच खेल भावना से ही खेलती है. कभी भी दूसरी टीम के साथ लड़ाई में नहीं पड़ती है. इस आईपीएल की बात करें तो चेन्नई की टीम दूसरे नंबर पर मौजूद है फेयरप्ले की लिस्ट में. पहले नंबर पर गुजरात की टीम है.

और सभी टीमों की बात करें तो गुजरात, चेन्नई के बाद तीसरे नंबर पर पंजाब, चौथे पर राजस्थान, पांचवें पर कोलकाता की टीम शामिल है. पॉइंट्स टेबल के जैसे ही मुंबई इंडियंस की टीम फेयरप्ले में भी पिछड़ी हुई नजर आ रही है. टीम छठवें नंबर पर शामिल है. तो ये वो लिस्ट है जिस में कोई भी टीम टॉप पर रहना पसंद करती है.   

ipl ipl-2022 ipl update ipl fair play IPl lates News
      
Advertisment