/newsnation/media/media_files/2025/12/09/most-valuable-ipl-brand-value-in-ipl-2025-2025-12-09-16-25-51.jpg)
MOST VALUABLE IPL BRAND VALUE IN IPL 2025
Most Valuable: इंडियन प्रीमियर लीग के 19वें सीजन की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं. आईपीएल 2026 की नीलामी 16 दिसंबर को यूएई में होेने वाली है, जिसमें 77 खिलाड़ियों की किस्मत तय होने वाली है. मगर, इससे पहले एक अपडेट सामने आई है, जिसमें बताया गया है कि कौन सी आईपीएल टीम की ब्रांड वेल्यू कितनी है. तो आइए आपको भी बताते हैं कि सबसे ज्यादा और सबसे कम ब्रांड वेल्यू वाली फ्रेंचाइजी कौन सी हैं.
मुंबई इंडियंस की ब्रांड वेल्यू है सबसे ज्यादा
क्रिकेट के गलियारों में इन दिनों आईपीएल 2026 के लिए होने वाले मिनी ऑक्शन की चर्चा है. इसी बीच ब्रांड फाइनेंस की रिपोर्ट की रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई इंडियंस आईपीएल की सबसे अधिक ब्रांड वेल्यू वाली फ्रेंचाइजी है. MI की ब्रांड वेल्यू 108 मिलियन डॉलर है.
आपको बता दें, मुंबई इंडियंस की टीम ने 5 आईपीएल ट्रॉफी जीती है, मगर पिछले कुछ सीजनों में फ्रेंचाइजी का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. मगर, इस टीम में हमेशा ही बड़े खिलाड़ियों की भरमार रही है और अभी भी इस टीम में रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा सहित कई बड़े खिलाड़ी मौजूद हैं.
🚨 MUMBAI INDIANS AT THE TOP 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 9, 2025
- MI becomes the most valuable IPL team brand in IPL 2025 with $108 million. [Brand Finance] pic.twitter.com/ksoGBVoZ89
दूसरे नंबर पर है RCB
ब्रांड फाइनेंस की रिपोर्ट के अनुसार, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का नाम इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आता है. आरसीबी आईपीएल की दूसरी सबसे अधिक ब्रांड वेल्यू वाली टीम है. RCB की टीम 105 मिलियन डॉलर की फ्रेंचाइजी है, जिसमें विराट कोहली जैसे बड़े खिलाड़ी मौजूद हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल की तीसरी सबसे ज्यादा ब्रांड वेल्यू वाली टीम है. सीएसके 93 मिलियन डॉलर वाली टीम है. महेंद्र सिंह धोनी की टीम ने आईपीएल में 5 ट्रॉफीज जीती हैं.
🚨 MOST VALUABLE IPL BRAND VALUE IN IPL 2025 🚨 [Brand Finance]
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 9, 2025
1) MI - $108M
2) RCB - $105M
3) CSK - $93M
4) KKR - $73M
5) GT - $70M
6) PBKS - $66M
7) LSG - $59M
8) DC - $59M
9) SRH - $56M
10) RR - $53M pic.twitter.com/E3iyUzhHfB
ये भी पढ़ें: AUS vs ENG: कितनी तारीख से खेला जाएगा एशेज सीरीज का तीसरा मैच? इंग्लैंड के लिए होगा करो या मरो वाला मुकाबला
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us