/newsnation/media/post_attachments/images/2023/05/10/1-77.jpg)
most six conceded by rcb bowlers in ipl 2023 records( Photo Credit : Social Media)
IPL 2023 : आईपीएल 2023 तेजी से प्लेऑफ की ओर बढ़ रहा है. बल्लेबाज इस सीजन ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं. मैदान पर छक्के-चौकों की बारिश हो रही है. अब तक खेले जा चुके 54 मैचों में लगभग 800 छक्के लग चुके हैं. इस सीजन सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाली टीमों की लिस्ट में सबसे ऊपर गुजरात टायंट्स का नाम था, जिन्होंने 106 छक्के लगाए हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस सीजन में अब तक सबसे ज्यादा सिक्स किस टीम ने खाए हैं. तो आइए आज इस आंकड़ें पर डालते हैं नजर...
RCB सिक्स खाने में सबसे आगे
आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा छक्के खाने वाली टीम है रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर. इस टीम ने अब तक 11 मैच खेले हैं, जिसमें से 5 में जीत दर्ज की है और 6 में हार का सामना किया है. इस दौरान RCB ने 98 छक्के खाए हैं. इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर मुंबई इंडियंस की टीम है, जिसके गेंदबाजों ने 97 छक्के खाए हैं. तीसरे नंबर पर मौजूद गुजरात टायंट्स के गेंदबाजों ने भी 92 छक्के खाए हैं. हैरानी की बात ये है कि अंक तालिका में नंबर-1 पर मौजूद गुजरात टायंट्स ने भी 90 से ज्यादा छक्के खाए हैं.
हैदराबाद ने खाए हैं सबसे कम सिक्स
IPL 2023 में सर्वाधिक छक्के खाने वाले टीमों में चौथे स्थान पर कोलकाता नाइट राइडर्स है, जिसने 88 छक्के लगाए हैं. हैरानी की बात ये है कि इस सीजन खराब प्रदर्शन कर रही सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने सबसे कम (65) छक्के खाए हैं. वहीं राजस्थान रॉयल्स ने 69 छक्के खाए हैं. इस सीजन यही दो टीमें हैं, जिनके गेंदबाजों की सबसे कम पिटाई हुई है.
यहां देखें पूरी लिस्ट:-
98 - रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
97- मुंबई इंडियंस
92- गुजरात टायंट्स
88- कोलकाता नाइट राइडर्स
79-पंजाब किंग्स
78- चेन्नई सुपर किंग्स
72- दिल्ली कैपिटल्स
71 - लखनऊ सुपर जायंट्स
69 - राजस्थान रॉयल्स
68- सनराइजर्स हैदराबाद
टूर्नामेंट में एक से बढ़कर एक रोमांचक मैच खेले जा रहे हैं. अब तक ना जाने कितने मैचों का परिणाम आखिरी गेंदों पर आया है.
Disclaimer
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल नतीजों और राजनीतिक विश्लेषण के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
Newsnationtv.com/topic/exitpollwithnn
Twitter पर #ExitPollwithNN पर विजिट करें और पाएं कर्नाटक चुनाव की पल-पल की खबर
Source : Sports Desk