Most Runs in IPL 2024: ये है आईपीएल 2024 के टॉप 10 बल्लेबाजों की लिस्ट, देखें किसने बनाए कितने रन

Most Runs In Ipl 2024: आईपीएल 2024 में किस खिलाड़ी ने बनाए सबसे ज्यादा रन? अगर आपके मन में भी ये सवाल है तो आइए जानते हैं.

Most Runs In Ipl 2024: आईपीएल 2024 में किस खिलाड़ी ने बनाए सबसे ज्यादा रन? अगर आपके मन में भी ये सवाल है तो आइए जानते हैं.

author-image
Anurag Tiwari
एडिट
New Update
Most Runs In Ipl 2024

Most Runs In Ipl 2024( Photo Credit : Social Media)

Most Runs In Ipl 2024: विदेशी दर्शकों सहित भारतीय क्रिकेट प्रशंसक इस समय आईपीएल 2024 का आनंद ले रहे हैं. ऑरेंज कैप की दौड़ में किंग कोहली फिलहाल सबसे आगे चल रहे हैं. आईपीएल में बल्लेबाजों के बीच सबसे ज्यादा रन बनाने की होड़ लगी रहती है. यहां आप इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाजों की पूरी लिस्ट देख सकते हैं. आईपीएल दुनिया की सबसे लोकप्रिय क्रिकेट लीगों में से एक है. आईपीएल 2024 में चौकों और छक्कों से खूब रन बन रहे हैं. इस सीजन की बात करें तो आईपीएल इतिहास के अब तक के दो सबसे बड़े टीम स्कोर बने हैं.

आईपीएल 2024 में सर्वाधिक रन

Advertisment

Orange Cap in ipl 2024 भारतीय क्रिकेट प्रेमी और विदेशी दर्शक इस समय आईपीएल 2024 का आनंद ले रहे हैं. आईपीएल के इस सीजन में जहां एक तरफ रनों की बारिश हो रही है, वहीं दूसरी तरफ गेंदबाजी में भी हर दिन नए रिकॉर्ड बन रहे हैं. इस आर्टिकल में हम इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं.

आईपीएल में जहां एक तरफ बल्लेबाजों के बीच सबसे ज्यादा रन बनाने की होड़ रहती है तो वहीं दूसरी तरफ गेंदबाजों के बीच सबसे ज्यादा विकेट लेने की होड़ रहती है. टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी को ऑरेंज कैप दी जाती है.

ऑरेंज कैप की रेस में आईपीएल 2024 में  कौन है सबसे आगे?

आईपीएल 2024 में ऑरेंज कैप की रेस काफी दिलचस्प है, हर दिन ऑरेंज कैप के नए दावेदार सामने आ रहे हैं. इस रेस में चेज मास्टर विराट कोहली सबसे आगे हैं. हैदराबाद के क्लासेन भी इस रेस में शामिल हैं. इसके अलावा राजस्थान के रियान पराग और मुंबई के रोहित शर्मा भी इस रेस में शामिल हैं.

यहां आप इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाजों की पूरी लिस्ट देख सकते हैं-

आईपीएल 2024 में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी (टॉप 10)

रैंकबल्लेबाज़ (टीम)रनसर्वोच्च स्कोरपारियांअर्धशतकशतकचौकेछक्के
1विराट कोहली (RCB)661113*13515633
2रुतुराज गायकवाड़ (CSK)583108*13415818
3ट्रैविस हेड (SRH)53310211416131
4साईं सुदर्शन (GT)52710312214816
5संजू सैमसन (RR)4868612504423
6रियान पराग (RR)4838412403231
7केएल राहुल (LSG)4658213304216
8सुनील नारायण (KKR)46110412314632
9ऋषभ पंत ( DC)44688*13303625
10फिल सॉल्ट (KKR)43589*12405024

ये भी पढ़ें :मैदान में घुसने वाले फैंस के साथ बाद में क्या होता है? जान लेंगे तो सपने में भी ऐसा करने की नहीं सोचेंगे

Source : News Nation Bureau

IPL 2024 sports news in hindi top 10 most runs in ipl 2024 Most runs in IPL 2024
Advertisment