IPL 2024 : किसने जीती ऑरेन्ज कैप, किसके नाम हुई पर्पल कैप, जानें किसे मिला कौन सा अवॉर्ड

IPL 2024 Orange Cap Purple Cap Winner : कोलकाता नाइट राइडर्स की जीत के साथ ही आईपीएल 2024 खत्म हो गया है. आइए आपको बताते हैं कि ऑरेन्ज कैप और पर्पल कैप किसने जीती...

IPL 2024 Orange Cap Purple Cap Winner : कोलकाता नाइट राइडर्स की जीत के साथ ही आईपीएल 2024 खत्म हो गया है. आइए आपको बताते हैं कि ऑरेन्ज कैप और पर्पल कैप किसने जीती...

author-image
Sonam Gupta
New Update
IPL 2024 Orange Cap Purple Cap Winner

IPL 2024 Orange Cap Purple Cap Winner( Photo Credit : Social Media)

IPL 2024 Orange Cap Purple Cap Winner : आईपीएल 2024 को अपनी चैंपियन टीम मिल गई है. श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को फाइनल में रौंदकर खिताबी जीत अपने नाम की. इस टूर्नामेंट में भले ही आरसीबी फाइनल तक ना पहुंच पाई हो, लेकिन ऑरेन्ज कैप पर विराट कोहली ने कब्जा किया है. आइए आपको ऑरेन्ज पर्पल कैप सहित बताते हैं कि कौन सा अवॉर्ड किसने जीता...

विराट कोहली ने जीती ऑरेन्ज कैप (Virat Kohli Won Orange Cap)

Advertisment

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के पूर्व कप्तान विराट कोहली के लिए आईपीएल 2024 बल्ले से बहुत ही अच्छा रहा. इस सीजन विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए कोहली ने RCB को प्लेऑफ तक पहुंचाया था. हालांकि, बदकिस्मती से उनकी टीम आगे नहीं बढ़ पाई. लेकिन, IPL 2024 की ऑरेन्ज कैप विराट कोहली ने अपने नाम की है. कोहली ने 15 मुकाबलों में विराट कोहली ने 15 मुकाबलों में 154.69 की स्ट्राइक रेट और 61.75 के औसत से 741 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 5 अर्धशतक देखने को मिले. 

कोहली ने आईपीएल इतिहास में दूसरी बार ऑरेन्ज कैप जीती है. इससे पहले साल 2016 में उन्होंने ये अवॉर्ड जीता था. जब कोहली ने 16 मैचों में 973 रन बनाए थे जिसमें 4 शतक और 7 अर्धशतक शामिल थे. 

हर्षल पटेल ने लगातार दूसरी बार जीती पर्पल कैप (Harshal Patel Won Purple Cap)

भारतीय तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने आईपीएल 2024 में कमाल की गेंदबाजी की. इसी के साथ उन्होंने दूसरी बार पर्पल कैप अपने नाम की है. हर्षल पटेल ने 14 मुकाबलों में 19.87 के औसत और 9.73 की इकोनॉमी से 24 विकेट चटकाए. इसी के साथ हर्षल पटेल ड्वेन ब्रावो, भुवनेश्वर कुमार के बाद आईपीएल में 2 पर्पल कैप जीतने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं. 

बताते चलें, IPL 2024 का फाइनल मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला गया. जहां, केकेआर ने 8 विकेट से मुकाबले को जीतकर तीसरी बार ट्रॉफी उठाई है. इससे पहले KKR 2012-2014 में ट्रॉफी जीत चुकी है. 

ये भी पढ़ें : Cheerleader Salary In IPL : एक मैच में इतना कमाती हैं चीयरलीडर्स, जानें आपकी फेवरेट टीम देती है कितने पैसे

Source : Sports Desk

लोकसभा चुनाव 2024 ipl-news-in-hindi ipl 2024 awards who won purple cap in ipl 2024 cricket news in hindi who won orange cap in ipl 2024 indian-premier-league-2024 indian premier league
Advertisment