IPL Record: आईपीएल के 17 सीजन खेले जा चुके हैं और हर सीजन कुछ ना कुछ अलग देखने को मिलता है. कई रिकॉर्ड्स बनते हैं, तो वहीं कई रिकॉर्ड टूट जाते हैं. आईपीएल 2025 की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं. इस बीच आइए आपको आईपीएल के उन खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जिन्होंने सबसे ज्यादा मैच हारे हैं. यकीन मानिए टॉप-5 में शामिल कुछ नाम आपको हैरान कर देंगे.
IPL में सबसे ज्यादा मैच हारने वाले खिलाड़ी
5- शिखर धवन
गब्बर के नाम से मशहूर शिखर धवन IPL में सबसे ज्यादा मैच हारने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में 5वें नंबर पर आते हैं. उन्होंने 222 मैच खेले हैं, जिसमें 108 मैचों में हार का सामना किया है. इस दौरान धवन ने 127.14 की स्ट्राइक रेट और 35.26 के औसत से 6769 रन बनाए हैं.
4- एमएस धोनी
जहां एक ओर एमएस धोनी के नाम पर IPL में सबसे अधिक मैच खेलने का रिकॉर्ड दर्ज है वहीं, वह आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच हारने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में चौथे नंबर पर आते हैं. माही ने आईपीएल में 264 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 137.54 की स्ट्राइक रेट और 39.13 के औसत से 5243 रन बनाए. चेन्नई को 5 बार चैंपियन बनाने वाले माही सर्वाधिक रन बनाने के मामले में 6वें नंबर पर आते हैं.
3- रोहित शर्मा
IPL में सबसे ज्यादा मैच हारने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में रोहित शर्मा का नाम तीसरे नंबर पर आता है. उन्होंने आईपीएल में 257 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 119 मैचों में हार का सामना किया है. इस दौरान उनके बल्ले से 131.14 की स्ट्राइक रेट से 6628 रन आए हैं.
2- दिनेश कार्तिक
IPL में सबसे ज्यादा मैच हारने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर दिनेश कार्तिक का नाम आता है. कार्तिक ने 135.36 की स्ट्राइक रेट से 4842 रन बनाए हैं. उन्होंने आईपीएल की कई टीमों से खेला और आखिर में RCB का हिस्सा रहते हुए रिटायरमेंट लिया.
1- विराट कोहली
विराट कोहली ने 2008-24 तक 252 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 131.97 की स्ट्राइक रेट और 38.67 के औसत से 8004 रन बनाए हैं. भले ही विराट आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हो, लेकिन एक आंकड़ा ये भी है कि वह आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच हारने वाले क्रिकेटर भी हैं.
ये भी पढ़ें: IPL Record: ये हैं सबसे ज्यादा आईपीएल मैच खेलने वाले टॉप-5 खिलाड़ी, नंबर-2 वाला नाम करेगा हैरान