logo-image

IPL में सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने वाले खिलाड़ी, जानें किस नंबर पर हैं रोहित शर्मा

IPL Records : क्या आप जानते हैं कि इंडियन प्रीमियर लीग के 16 सीजनों में कौन से खिलाड़ी सबसे अधिक बार जीरो पर आउट हुए हैं. तो आइए आपको टॉप-10 बल्लेबाजों के बारे में बताते हैं...

Updated on: 01 Mar 2024, 06:09 PM

नई दिल्ली:

IPL Records : इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं. बीसीसीआई ने अपकमिंग सीजन के शुरुआती 17 दिनों में खेले जाने वाले 21 मैचों का शेड्यूल भी जारी कर दिया है. पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा. ऐसे में अब क्रिकेट के गलियारों में आईपीएल की ही चर्चा है. तो आइए इस आर्टिकल में आपको आईपीएल के एक इंट्रेस्टिंग रिकॉर्ड के बारे में बताते हैं... उन बल्लेबाजों के बारे में बताते हैं, जो IPL इतिहास में सबसे अधिक बार जीरो पर यानि बिना खाता खोले पवेलियन लौटे हैं...

10- हरभजन सिंह, पार्थिव पटेल, अजिंक्य रहाणे तीनों ही बल्लेबाज 13-13 बार शून्य यानि जीरो पर आउट हुए हैं. 

9- अंबाती रायडू : अंबाती रायडू ने अब तक 204 आईपीएल मैच खेले हैं, जिसमें वह 14 बार डक पर आउट हुए हैं. 

8- मनीष पांडे : मनीष पांडे इस लिस्ट में 8वें स्थान पर हैं, जिन्होंने अब तक 170 आईपीएल मैच खेले हैं. इस दौरान वह 14 बार जीरो पर यानि बिना खाता खोले डक पर आउट हुए हैं.

7- ग्लेन मैक्सवेल : ग्लेन मैक्सवेल ने अब तक 124 इंडियन प्रीमियर लीग मैच खेले हैं. इस दौरान वह 14 बार बिना खाता खोले शून्य पर आउट हुए हैं. 

6- पीयूष चावला : पीयूष चावला ने 181 आईपीएल मैच खेले हैं, जिसमें वह 14 बार डक पर आउट हुए हैं. 

5- राशिद खान : गुजरात टाइटंस के स्टार क्रिकेटर राशिद खान ने 109 आईपीएल मैच खेले हैं, जिसमें 14 बार जीरो पर आउट हुए हैं. 

4- मंदीप सिंह : मंदीप सिंह लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं, जो 111 मैचों में 15 बार ही जीरो पर आउट हुए हैं.

3- सुनील नरेन : सुनील नरेन लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं, जो 162 आईपीएल मैचों में 15 बार जीरो पर यानि बिना खाता खोले आउट हुए.

2- रोहित शर्मा : इस लिस्ट में रोहित शर्मा का नाम दूसरे नंबर पर आता है, जो 243 मैचों में 16 बार जीरो पर आउट हुए हैं.

1- दिनेश कार्तिक : अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने 242 मैच खेले हैं और वह इस दौरान सबसे अधिक यानि 17 बार बिना खाता खोले शून्य पर आउट हुए हैं. 

ये भी पढ़ें : Match Fixing : भारतीय क्रिकेट में सामने आया मैच फिक्सिंग का मामला, CAB अध्यक्ष ने उठाया कदम!