IPL 2025: 3 टीमें जिनके पास हैं सबसे खूंखार 6 हिटिंग बल्लेबाज, गेंदबाजों की उड़ा देते हैं नींद

IPL 2025: आईपीएल 2025 में धमाकेदार बल्लेबाजी का जलवा देखने को मिलेगा. कुछ टीमों ने ऐसे फिनिशर चुने हैं, जो अकेले दम पर मैच पलटने की ताकत रखते हैं.आइए जाने वो खिलाड़ी कौन हैं.

IPL 2025: आईपीएल 2025 में धमाकेदार बल्लेबाजी का जलवा देखने को मिलेगा. कुछ टीमों ने ऐसे फिनिशर चुने हैं, जो अकेले दम पर मैच पलटने की ताकत रखते हैं.आइए जाने वो खिलाड़ी कौन हैं.

author-image
Anurag Tiwari
New Update
most dangerous top 3 finishers of IPL 2025 one of them is a world champion

IPL 2025: 3 टीमें जिनके पास हैं सबसे खूंखार 6 हिटिंग बल्लेबाज, गेंदबाजों की उड़ा देते हैं नींद

IPL 2025: आईपीएल 2025 के लिए सभी टीमें लगभग तैयार हैं. हाल ही में सऊदी में हुई नीलामी के बाद सभी फ्रेंचाइजियों ने अपनी टीमों को और मजबूत कर लिया है. इस बार कई ऐसे खिलाड़ी चुने गए हैं, जो आखिरी के ओवरों में बल्लेबाजी करके मैच पलटने का दम रखते हैं. इनमें से तीन टीमें ऐसी हैं, जिनके पास सबसे खतरनाक फिनिशर बल्लेबाज हैं. आइए जानते हैं उनके बारे में.

3. डेविड मिलर (लखनऊ सुपर जायंट्स)

Advertisment

दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 7.50 करोड़ रुपये में खरीदा है. मिलर अपनी ताकतवर बल्लेबाजी और मैच फिनिश करने की क्षमता के लिए जाने जाते हैं. मिडिल ऑर्डर में खेलते हुए वह बड़े-बड़े शॉट्स लगाकर टीम को जीत दिलाने का हुनर रखते हैं. पिछले कुछ सीजन में उन्होंने गुजरात टाइटंस के लिए शानदार प्रदर्शन किया था. अब लखनऊ सुपर जायंट्स को उनसे बहुत उम्मीदें हैं.

2. हार्दिक पांड्या (मुंबई इंडियंस)

हार्दिक पांड्या, जो भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हैं,और आईपीएल में MI के कप्तान भी हैं और हार्दिक का भी सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक माने जाते हैं. इस बार वह मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे हैं. हार्दिक हाल ही में शानदार फॉर्म में हैं और गेंदबाजों की खूब धुनाई कर रहे हैं. पिछले आईपीएल में भले ही उनका बल्ला थोड़ा शांत था, लेकिन इस बार वह अपनी फॉर्म के दम पर सबसे खतरनाक फिनिशर साबित हो सकते हैं.

1. हेनरिक क्लासेन (सनराइजर्स हैदराबाद)

दक्षिण अफ्रीका के हेनरिक क्लासेन इस समय टी20 के सबसे ताकतवर बल्लेबाजों में गिने जाते हैं. सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें 23 करोड़ रुपये देकर रिटेन किया है. क्लासेन अकेले दम पर किसी भी मैच को खत्म करने का माद्दा रखते हैं. उनके दमदार शॉट्स से गेंदबाज डरने लगते हैं. सनराइजर्स के लिए वह बहुत बड़ा प्लस प्वाइंट साबित हो सकते हैं. 

डेविड मिलर, हार्दिक पांड्या और हेनरिक क्लासेन जैसे फिनिशर बल्लेबाजों की वजह से लखनऊ सुपर जायंट्स, मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद इस बार की सबसे खतरनाक टीमें बन सकती हैं. ये खिलाड़ी अपने दम पर मैच पलटने का हुनर रखते हैं और आईपीएल 2025 को रोमांचक बनाएंगे.

ये भी पढ़ें:IPL 2025: दिल्ली, पंजाब समेत कई टीमों के बदले कोच, देखें सभी 10 टीमों के हेड कोचों की लिस्ट

hardik pandya latest sports news IPL 2025 Sports News David Miller खेल समाचार sports news news in hindi henrik klassen today sports news in hindi
Advertisment