/newsnation/media/media_files/2024/11/27/Ju9ZhzJGb9XUmhNeWbcd.jpg)
मोहम्मद सिराज पंजाब किंग्स
Mohammed Siraj Post: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में कई खिलाड़ियों की टीमें बदल गईं, जिसमें मोहम्मद सिराज का नाम भी शामिल रहा. सिराज के लिए RCB ने RTM का इस्तेमाल नहीं किया और गुजरात टायटंस ने उन्हें खरीदकर अपने साथ जोड़ लिया. इसके बाद सिराज ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है.
Mohammed Siraj ने लिखा इमोशनल पोस्ट
स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज 7 सालों से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के लिए खेल रहे थे. लेकिन नीलामी में गुजरात टायटंस ने उन्हें 12 करोड़ 25 लाख रुपये में खरीद लिया और RCB ने RTM का इस्तेमाल नहीं किया. इस तरह सिराज की टीम बदल गई. अब सोशल मीडिया के जरिए उन्होंने अपनी फीलिंग्स एक्सप्रेस की हैं.
उन्होंने एक वीडियो पोस्ट शेयर करते हुए इमोशनल कैप्शन लिखा- "मेरी डियर RCB, 7 साल आरसीबी के साथ मेरे दिल के बहुत करीब हैं. जैसे ही मैं आरसीबी शर्ट में अपने समय को याद करता हूं तो मेरा दिल कृतज्ञता, प्यार और भावना से भर जाता है. जिस दिन मैंने पहली बार आरसीबी की जर्सी पहनी थी, मैंने कभी नहीं सोचा था कि हमारे बीच ऐसा बॉन्ड बनेगा."
सिराज ने आगे लिखा, "RCB के लिए फेंकी गई मेरी हर गेंद से लेकर हर विकेट लेने तक, खेला गया हर मैच, आपके साथ शेयर किया गया हर पल, सफर असाधारण से कम नहीं है. उतार-चढ़ाव आए हैं, लेकिन इन सबके बीच, एक चीज स्थिर रही है. आपका अटूट सपोर्ट. आरसीबी सिर्फ एक फ्रेंचाइजी से कहीं अधिक है, यह एक एहसास है, एक दिल की धड़कन है, एक परिवार है जो घर जैसा लगता है." उनके इस पोस्ट के साथ वीडियो भी अटैच है, जिसमें गाना इस्तेमाल किया 'ना हमारा, ना तुम्हारा हुआ, इश्क का ये सितम ना गंवारा हुआ.'
राशिद खान ने किया कमेंट
मोहम्मद सिराज के इस इमोशनल पोस्ट पर गुजरात टायटंस के स्टार क्रिकेटर राशिद खान ने कमेंट कर महफिल लूट ली. राशिद ने लिखा "अब तू हमारा हुआ."
आपको बता दें, नीलामी से पहले गुजरात टायटंस ने मोहम्मद शमी को रिलीज कर दिया था, तो ये कहना गलत नहीं होगा कि सिराज शमी के रिप्लेसमेंट के तौर पर इस टीम में शामिल हुए हैं.
ये भी पढ़ें: Rishabh Pant: 'हम 9 सालों तक एक साथ...' रिश्ता टूटने पर इमोशनल पंत ने लिखी दिल की बात