WPL 2023 MI vs UPW: आज मुंबई और यूपी के बीच फाइनल के लिए जंग, जानें क्या हो सकती है प्लेइंग 11

बता दें कि हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस अपने आखिरी लीग मुकाबले में स्मृति मंधाना के आरसीबी को हराकर आ रही है. हालांकि एमआई की बल्लेबाजी कुछ खास नहीं रही थी. हेले मैथ्यूज मुंबई के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी हैं. उन्होंने लीग

author-image
Roshni Singh
New Update
dc vs mi wpl

Harmanpreet Kaur, Alyssa Healy( Photo Credit : Social Media)

WPL 2023 MI vs UPW: वीमेंस प्रीमियर लीग 2023 (Womens Premier League) अपनी समाप्ति की ओर आगे बढ़ रहा है. दिल्ली कैपिटल्स की टीम प्वाइंट टेबल पर टॉप पर रहते हुए फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. वहीं रॉयल चैलेजर्स और गुजरात जायंट्स की टीम प्लेऑफ से बाहर हो गई है. अब शुक्रवार, यानी 24 मार्च को मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स (MI vs UPW) के बीच फाइनल के लिए एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा. जो भी टीम इस मुकाबले तो जीतेगी वह फाइनल में 26 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ेगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुंबई के डी.वाई. पाटिल स्टेडियम मे शाम 7:30 बजे से शुरू होगा. 

Advertisment

बता दें कि हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस अपने आखिरी लीग मुकाबले में स्मृति मंधाना के आरसीबी को हराकर आ रही है. हालांकि एमआई की बल्लेबाजी कुछ खास नहीं रही थी. हेले मैथ्यूज मुंबई के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी हैं. उन्होंने लीग के 8 मैचों में 232 रन बनाए हैं. ऐसे में मुंबई की टीम और फैंस को उम्मीद होगी कि उनके बल्ले से फिर से रन निकले और वह टीम को फाइनल में पहुंचने में मदद करें. वहीं वीमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के पहले सीजन के आखिरी आखिरी लीग मुकाबला में दिल्ली कैपिटल्स के हाथों यूपी वॉरियर्स की टीम हार कर आ रही है. लेकिन यूपी के पास काफी शानदार खिलाड़ी और हिटर हैं जो मैच में जीत दिला सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा IPL 2023 Opening Ceremony का आयोजन, रश्मिका मंदाना-तमन्ना भाटिया बिखेरेंगी जलवा

डी.वाई. पाटिल की पिच रिपोर्ट

मुंबई के डी.वाई. पाटिल स्टेडियम में तेज गेंदबाज बल्लेबाजों पर हावी रह सकते हैं. पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम अगर 160 के करीब रन बना लेती है तो दूसरी टीम को चेज करना आसान नहीं होने वाली है. पिच पर काफी उछाल भी देखने को मिल सकता है. हालांकि शुरु में कोई टीम अपना विकेट जल्दी नहीं गंवाती है तो फिर बल्लेबाजी करना आसान होगा. 

यह भी पढ़ें: Asia Cup 2023: 'सिक्योरिटी की नहीं उन्हें हार का डर है', भारत के पाकिस्तान में नहीं खेलने पर आया दिग्गज का बयान

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

मुंबई इंडियंस: यास्तिका भाटिया, हेले मैथ्यूज, नट साइवर, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमेलिया केर, पूजा वस्त्राकर, इस्सी वोंग, अमनजोत कौर, हुमायरा काजी, सायका इशाक, जिंतिमनी कलिता.

यूपी वॉरियर्स: एलिसा हीली (कप्तान), श्वेता सहरवत, सिमरन शेख, ताहलिया मैक्ग्रा, ग्रेस हैरिस, किरण नवगिरे, दीप्ति शर्मा, एक्लेस्टोन, सरवानी, पार्शवी चोपड़ा, यशश्री.

MI vs UPW PLAYING 11 WPL LIVE SCORE आज के मैच की ड्रीम11 टीम up warriors VS mumbai indians playing 11 यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 mumbai indians vs up warriors playing 11 WPL 2023 LIVE MATCH wpl 2023 MI vs UPW
      
Advertisment