/newsnation/media/post_attachments/images/2020/10/04/srh-vs-mi-79.jpg)
आईपीएल ( Photo Credit : फाइल फोटो)
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने आईपीएल (IPL) में चार मुकाबले खेले हैं जिसमें दो में जीत जबकि दो में हार मिली है. दूसरी तरफ सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का हाल भी ऐसा ही है क्योंकि वॉर्नर के वॉरियर्स ने भी दो में जीत दो में हार का सामान किया है. अब मुंबई इंडियंस और हैदराबाद की कोशिश होगी कि अपने पांचवें मुकाबले में जीत दर्ज कर प्वाइंट्स टेबल में आगे बड़े.
कहां होगा मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद का मैच
आईपीएल का 17वां मैच ऐतिहासिक मैदान शारजाह में होने वाला है. अभी तक शारजाह में तीन मैच हुए हैं लेकिन ये चौथा मुकाबला है. मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद इस मैदान पर इस सीजन का पहला मैच खेल रही है. दोनों इससे पहले दुबई और अबु धाबी में खेल चुकी है. ये मैदान छोटा और हर बार की तरह इस मैदान पर रन बनने वाले हैं.
शारजाह की पीच और मौसम का हाल
पिछला मैच इस मैदान पर दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राडरर्स का हुआ था जिसमें 228 रन बने थे. उम्मीद की जा रही है कि मुंबई और हैदराबाद के मैच भी रनों का अंबार लगे. पिच काफी अच्छे होने वाली है और बल्लेबाजों को मदद मिलेगी. बात मौसम की करेंगे तो तापमान यहां 34 डिग्री का रहने वाला है, इसके अलावा नमी भी काफी रहेगी और हवा की रफ्तार 5 किमी की रहने वाली है.
क्या है शारजाह मैदान का रिकॉर्ड
आईपीएल में शारजाह के मैदान पर कुल 12 मैच होने वाले हैं जिसमें तीन मैच हो चुका है और चौथा मुकाबला मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होने वाला है. अभी तक कुछ मुकाबलों में 200 के पार रन बन चुके हैं. तीन मुकाबलों में दो बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है जबकि एक बार दूसरे बार बैटिंग करने वाली टीम को जीत हासिल हुई है.
Source : Sports Desk