logo-image

MI vs RR Highlights : MI ने एक तरफा मैच में RR को 57 रन से हराया

आईपीएल 2020 में आज का मैच बहुत रोचक होने की उम्‍मीद है. आज के मैच में एक तरफ हिटमैन रोहित शर्मा की कप्‍तानी वाली मुंबई इंडियंस की टीम होगी, वहीं उनके सामने स्‍टीव स्‍मिथ की कप्‍तानी वाली राजस्‍थान रॉयल्‍स की टीम होगी.

Updated on: 06 Oct 2020, 07:22 PM

नई दिल्‍ली :

MI vs RR IPL LIVE Match 20th : आईपीएल 2020 में आज का मैच बहुत रोचक होने की उम्‍मीद है. आज के मैच में एक तरफ हिटमैन रोहित शर्मा की कप्‍तानी वाली मुंबई इंडियंस की टीम होगी, वहीं उनके सामने स्‍टीव स्‍मिथ की कप्‍तानी वाली राजस्‍थान रॉयल्‍स की टीम होगी. आज का मैच मुंबई इंडियंस और राजस्‍थान रॉयल्‍स यानी दोनों टीमों के लिए बहुत महत्‍वपूर्ण होने वाला है. मुंबई इंडियंस अब तक आईपीएल 2020 में पांच मैच खेल चुकी हैं, इसमें से तीन में तो उसे जीत मिली है, वहीं दो में उसे हार का भी मुंह देखना पड़ा है. हालांकि छह अंकों के साथ टीम प्‍वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर काबिज है. बात अगर राजस्‍थान रॉयल्‍स की करें तो इस टीम को चार में से दो में जीत और दो मैचों में हार मिली है, राजस्‍थान रॉयल्‍स की टीम प्‍वाइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर है. उसके चार प्‍वाइंट्स हैं. मुंबई इंडियंस को अपने पहले ही मैच में चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स से हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि पिछले दो मैचों में मुंबई इंडियंस ने जीत हासिल की थी, इसके बाद रोहित शर्मा की कोशिश होगी कि आज जीत की हैट्रिक पूरी की जाए.

calenderIcon 23:20 (IST)
shareIcon

आईपीएल 2020 में आज अबुधाबी में मुंबई इंडियंस और राजस्‍थान रॉयल्‍स के बीच मैच हुआ. इस मैच को मुंबई इंडियंस ने आसानी से 57 रन से जीत लिया. टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम ने 192 रन बनाए. लेकिन राजस्‍थान रॉयल्‍स की पूरी टीम 18.1 ओवर में 136 रन ही बना सकी. इसके साथ ही मुंबई इंडियंस की टीम आईपीएल की प्‍वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई. आज मुंबई इंडियंस की ओर से सबसे ज्‍यादा रन सूर्य कुमार यादव ने बनाए, उनके नाम 79 रन रहे. मुंबई इंडियंस की ओर से जसप्रीत बुमराह ने चार विकेट चटकाए.

calenderIcon 23:14 (IST)
shareIcon

MI ने एक तरफा मैच में RR को 57 रन से हराया

calenderIcon 23:12 (IST)
shareIcon

जोफ्रा आर्चर बने जसप्रीत बुमराह के शिकार, स्‍कोर 136/9

calenderIcon 23:02 (IST)
shareIcon

राजस्‍थान रॉयल्‍स का आठवां विकेट गिरा, स्‍कोर 115

calenderIcon 23:00 (IST)
shareIcon

राहुल तेवतिया 5 रन बनाकर आउट, स्‍कोर 113/7

calenderIcon 22:51 (IST)
shareIcon

टॉम करन 15 रन बनाकर आउट, स्‍कोर 108/6

calenderIcon 22:45 (IST)
shareIcon

अब मुंबई इंडियंस की पकड़ में आया मैच 

calenderIcon 22:45 (IST)
shareIcon

जैम्‍स पैटिंसन की गेंद पर कीरोन पोलार्ड ने बाउंड्री पर लपका कैच

calenderIcon 22:45 (IST)
shareIcon

जोस बटलर 70 रन बनाकर आउट, अब मैच MI के कब्‍जे में

calenderIcon 22:41 (IST)
shareIcon

RR ने 13 ओवर में बनाए 97 रन

calenderIcon 22:39 (IST)
shareIcon

41 गेंद पर बना चुके हैं 69 रन 

calenderIcon 22:39 (IST)
shareIcon

जोस बटलर की धुआंधार पारी 

calenderIcon 22:33 (IST)
shareIcon

जॉस बटलर ने 34 गेंद पर पूरा किया अर्धशतक 

calenderIcon 22:31 (IST)
shareIcon

RR ने दस ओवर में बनाए 63 रन, चार विकेट गिरे

calenderIcon 22:22 (IST)
shareIcon

महिपाल लोमरोर 11 रन बनाकर आउट, स्‍कोर 42/4

calenderIcon 22:08 (IST)
shareIcon

छह ओवर में RR ने तीन विकेट पर बनाए 31 रन

calenderIcon 22:05 (IST)
shareIcon

अब क्रीज पर महिपाल लेमरार और जॉस बटलर

calenderIcon 22:03 (IST)
shareIcon

RR ने पांच ओवर में तीन विकेट पर बनाए 23 रन

calenderIcon 21:58 (IST)
shareIcon

RR ने चार ओवर में बनाए तीन विकेट पर 16 रन

calenderIcon 21:55 (IST)
shareIcon

पहले ओवर में ट्रेंट बोल्‍ट ने यशस्‍वी जायसवाल को आउट किया, दूसरे ओवर में जसप्रीत बुमराह ने कप्‍तान स्‍टीव स्‍मिथ को आउट किया, तीसरे ओवर में ट्रेंट बोल्‍ट ने संजू सैमसन को आउट किया. 

calenderIcon 21:54 (IST)
shareIcon

राजस्‍थान रॉयल्‍स ने हर ओवर में गंवाए विकेट

calenderIcon 21:54 (IST)
shareIcon

तीन ओवर में RR का स्‍कोर 12/3 रन

calenderIcon 21:53 (IST)
shareIcon

संजू सैमसन अपना खाता खोले बिना आउट, ट्रेंट बोल्‍ट ने किया आउ, रोहित शर्मा ने पकड़ा कैच

calenderIcon 21:53 (IST)
shareIcon

संजू सैमसन भी शून्‍य पर पवेलियन लौटे, स्‍कोर 12/3

calenderIcon 21:49 (IST)
shareIcon

RR ने दो ओवर में बनाए 7/2 रन

calenderIcon 21:48 (IST)
shareIcon

अब संजू सैमसन और जॉस बटलर क्रीज पर

calenderIcon 21:47 (IST)
shareIcon

जसप्रीत बुमराह की गेंद पर क्‍विंटन डिकॉक ने लपका कैच

calenderIcon 21:46 (IST)
shareIcon

स्‍टीव स्‍मिथ को जसप्रीत बुमराह ने अपने पहले ही ओवर में किया आउट

calenderIcon 21:46 (IST)
shareIcon

स्‍टीव स्‍मिथ भी छह रन बनाकर आउट, स्‍कोर 7/2

calenderIcon 21:43 (IST)
shareIcon

पहले ओवर में RR ने बनाए पांच रन, एक विकेट गिरा

calenderIcon 21:39 (IST)
shareIcon

यशस्‍वी जायसवाल शून्‍य पर आउट, स्‍कोर 0/1

calenderIcon 21:36 (IST)
shareIcon

RR की ओर से यशस्‍वी जायसवाल और जॉस बटलर करेंगे ओपनिंग 

calenderIcon 21:33 (IST)
shareIcon

सूर्यकुमार यादव ने आज के मैच में अर्धशतक जमाया. उन्होंने 79 रनों की पारी खेली जिसमें 47 गेंदों का सामना कर 11 चौके और दो छक्के मारे. हार्दिक पांड्या ने उनका साथ देते हुए अंत में 19 गेंदों पर दो चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 30 रन बनाए. कप्तान रोहित शर्मा ने 35 रनों का योगदान दिया. राजस्थान रॉयल्‍स के लिए श्रेयस गोपाल ने दो विकेट लिए, कार्तिक त्यागी और जोफ्रा आर्चर ने एक-एक विकेट लिए.

calenderIcon 21:31 (IST)
shareIcon

मुंबई इंडियंस ने आईपीएल में मंगलवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ चार विकेट पर 193 रन बनाए. मुंबई इंडियंस की ओर से सूर्य कुमार यादव ने नाबाद 79 रन, जबकि रोहित शर्मा ने 35 रन बनाए. राजस्‍थान रॉयल्स की तरफ से श्रेयस गोपाल ने दो विकेट चटकाए.

calenderIcon 21:29 (IST)
shareIcon

आईपीएल में आज मुंबई इंडियंस और राजस्‍थान रॉयल्‍य के बीच मैच खेला जा रहा है. टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट के  नुकसान पर 193  रन बनाए, अब राजस्‍थान रॉयल्‍स को यह मैच जीतने के लिए 194  रन बनाने होंगे.  मुंबई इंडियंस की ओर से सबसे ज्‍यादा रन सूर्य कुमार यादव ने 47गेंद पर 79 रन की पारी खेली. उनका आईपीएल यह सबसे बड़ा स्‍कोर है. इसके अलावा रोहित शर्मा ने 35 और हार्दिक पांड्या ने 19 गेंद पर 30 रन की धुआंधार पारी खेली. 

calenderIcon 21:22 (IST)
shareIcon

20 ओवर में MI ने बनाए 193/4 रन

calenderIcon 21:15 (IST)
shareIcon

मुंबई इंडियस ने 19 ओवर में बनाए 176/4

calenderIcon 21:14 (IST)
shareIcon

सूर्य कुमार यादव का करारा जवाब, जोफ्रा आर्चर को मारा छक्‍का

calenderIcon 21:12 (IST)
shareIcon

हेलमेट में गेंद लगने से बीच में रोका गया खेल 

calenderIcon 21:11 (IST)
shareIcon

जोफ्रा आर्चर की गेंद सू्र्य कुमार यादव के सिर में लगी, मैदान पर गिरे

calenderIcon 21:09 (IST)
shareIcon

फ्री हिट पर मिस कर गए हार्दिक, मिले दो रन 

calenderIcon 21:09 (IST)
shareIcon

जोफ्रा आर्चर की बीमर पर हार्दिक पांड्या और विकेट कीपर गिरे 

calenderIcon 21:08 (IST)
shareIcon

जोफ्रा आर्चर ने हार्दिक पांड्या को मारा बीमर

calenderIcon 21:07 (IST)
shareIcon

18वें ओवर में मुंबई इंडियंस ने बनाए 19 रन

calenderIcon 21:06 (IST)
shareIcon

मुंबई इंडियंस ने पूरे किए 150 रन

calenderIcon 21:05 (IST)
shareIcon

हार्दिक पांड्या का कैच छूटा, टॉम करन ने छोड़ा बहुत ऊंचा कैच

calenderIcon 21:02 (IST)
shareIcon

हार्दिक पांड्या और सूर्य कुमार यादव क्रीज पर 

calenderIcon 21:01 (IST)
shareIcon

जोफ्रा के एक ही ओवर में जड़े गए दो चौके

calenderIcon 21:01 (IST)
shareIcon

17 ओवर में MI ने बनाए 142 रन

calenderIcon 20:53 (IST)
shareIcon

सूर्य कुमार यादव ने पूरा किया अर्धशतक, स्‍कोर 129/4

calenderIcon 20:46 (IST)
shareIcon

अब सूर्य कुमार यादव और हार्दिक पांड्या क्रीज पर

calenderIcon 20:44 (IST)
shareIcon

क्रूणाल पांड्या ने 17 गेंद में 12 रन बनाए, पांड्या ने एक छक्‍का मारा, जोफ्रा आर्चर की गेंद पर श्रेयस गोपाल ने लपका कैच


 

calenderIcon 20:43 (IST)
shareIcon

जोफ्रा आर्चर ने इस मैच में लिया पहला विकेट 

calenderIcon 20:43 (IST)
shareIcon

क्रूणाल पांड्या को जोफ्रा आर्चर ने किया आउट, स्‍कोर 117/4

calenderIcon 20:40 (IST)
shareIcon

सूर्य कुमार यादव और क्रूणाल पांड्या क्रीज पर

calenderIcon 20:40 (IST)
shareIcon

जोफ्रा आर्चर गेंदबाजी पर वापस आए

calenderIcon 20:38 (IST)
shareIcon

MI ने 13 ओवर में बनाए 115/3 रन

calenderIcon 20:34 (IST)
shareIcon

MI ने 12 ओवर में बनाए 104/3

calenderIcon 20:26 (IST)
shareIcon

MI ने दस ओवर में बनाए 90/3 रन

calenderIcon 20:25 (IST)
shareIcon

श्रेयस गोपाल के ओवर में दो विकेट, दो रन, अब मुंबई इंडियंस दबाव में 

calenderIcon 20:23 (IST)
shareIcon

हैट्रिक लेने से चूके श्रेयस गोपाल

calenderIcon 20:22 (IST)
shareIcon

श्रेयस गोपाल ने लगातार दो गेंदों पर झटके दो विकेट

calenderIcon 20:21 (IST)
shareIcon

ईशान किशन पहली ही गेंद पर आउट, स्‍कोर 88/3

calenderIcon 20:21 (IST)
shareIcon

रोहित शर्मा को श्रेयस गोपाल ने आउट किया, रोहित ने 23 गेंद पर 35 रन बनाए, तीन छक्‍के और दो चौके मारे


 

calenderIcon 20:19 (IST)
shareIcon

रोहित शर्मा 35 रन बनाकर आउट, स्‍कोर 88/2

calenderIcon 20:15 (IST)
shareIcon

रोहित शर्मा ने पूरे किए 35 रन, अभी भी नाबाद

calenderIcon 20:15 (IST)
shareIcon

सूर्य कुमार यादव की धुआंधार बल्‍लेबाजी, कार्तिक त्‍यागी कर रहे हैं गेंदबाजी 

calenderIcon 20:02 (IST)
shareIcon

पावर प्‍ले खत्‍म, रोहित और सूर्य कुमार क्रीज पर

calenderIcon 20:01 (IST)
shareIcon

MI ने छह ओवर में बनाए 57 रन

calenderIcon 19:55 (IST)
shareIcon

कार्तिक त्‍यागी ने डिकॉक को किया आउट, स्‍कोर 49/1

calenderIcon 19:51 (IST)
shareIcon

कार्तिक त्‍यागी की गेंद पर रोहित शर्मा ने जड़ा छक्‍का

calenderIcon 19:50 (IST)
shareIcon

कार्तिक त्‍यागी ने अंडर 19 विश्‍व कप 2020 के छह मैचों में 11 विकेट लिए हैं

calenderIcon 19:49 (IST)
shareIcon

कार्तिक त्‍यागी कर रहे हैं आईपीएल में डेब्‍यू 

calenderIcon 19:48 (IST)
shareIcon

जोफ्रा आर्चर की पहले ही ओवर में पिटाई

calenderIcon 19:48 (IST)
shareIcon

MI ने चार ओवर में बनाए 41 रन, बिना नुकसान

calenderIcon 19:46 (IST)
shareIcon

जोफ्रा आर्चर रोहित शर्मा को दो पारियों में दो बार आउट कर चुके हैं, इससे पहले

calenderIcon 19:46 (IST)
shareIcon

जोफ्रा आर्चर कर रहे हैं गेंदबाजी, डिकॉक ने पहले चौका और फिर जड़ा छक्‍का

calenderIcon 19:43 (IST)
shareIcon

MI ने तीसरे ओवर में बनाए 15 रन

calenderIcon 19:43 (IST)
shareIcon

रोहित शर्मा और डिकॉक का हमला

calenderIcon 19:41 (IST)
shareIcon

इस वक्‍त तीसरा ओवर चल रहा है

calenderIcon 19:41 (IST)
shareIcon

रोहित शर्मा ने जड़ा छक्‍का और उसके बाद फिर चौका

calenderIcon 19:39 (IST)
shareIcon

MI ने दो ओवर में बनाए 14 रन, रोहित और डिकॉक क्रीज पर

calenderIcon 19:38 (IST)
shareIcon

मुंबई इंडियंस ने अपने अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया है जबकि राजस्थान ने अपनी टीम में तीन बदलाव किया है. राजस्थान ने यशस्वी जयसवाल, अंकित राजपूत और कार्तिक त्यागी को अंतिम एकादश में मौका दिया है. कार्तिक त्यागी आईपीएल में डेब्‍यू कर रहे हैं.

calenderIcon 19:35 (IST)
shareIcon

पहले ओवर में मुंबई इंडियंस ने बनाए 10 रन

calenderIcon 19:10 (IST)
shareIcon

दूसरी ओर, राजस्थान ने दो मैच जीते हैं और इतने ही गंवाए हैं. उसके खाते में चार अंक हैं और वह पांचवें स्थान पर है.

calenderIcon 19:10 (IST)
shareIcon

मुम्बई इंडियंस ने पांच में से तीन मैच जीते हैं जबकि दो में उसे हार मिली है. वह छह अंकों के साथ आठ टीमों की तालिका में दूसरे स्थान पर है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के भी छह अंक हैं लेकिन मुम्बई का नेट रनरेट बेहतर है.

calenderIcon 19:10 (IST)
shareIcon

मुंबई इंडियंस ने शेख जाएद स्टेडियम में मंगलवार को राजस्थान रायल्स के साथ जारी आईपीएल के 13वें सीजन के 20वें मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. रोहित शर्मा की कप्तानी में खेल रही मुम्बई इंडियंस का यह छठा मैच है जबकि स्टीव स्मिथ के नेतृत्व में खेल रही राजस्थान रॉयल्स का पांचवां मैच है.

calenderIcon 19:09 (IST)
shareIcon

मुंबई इंडियंस: क्विंटन डी कॉक, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, किरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, जेम्स पैटिनसन, ट्रेंट बोल्ट, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह

calenderIcon 19:09 (IST)
shareIcon

राजस्थान रॉयल्स: यशस्‍वी जायसवाल, स्टीव स्मिथ, जोस बटलर संजू सैमसन, महिपाल लोमरोर, राहुल तेवतिया, जोफ्रा आर्चर, टॉम करन, जोफ्रा आर्चर, अंकित राजपूत, कार्तिक त्‍यागी 

calenderIcon 19:01 (IST)
shareIcon

रोहित शर्मा ने जीता टॉस, पहले बल्‍लेबाजी का फैसला

calenderIcon 18:53 (IST)
shareIcon

आईपीएल में अब तक मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच 21 मैच हो चुके हैं. दोनों टीमों ने इसमें से 10-10 मैच जीते हैं. यानी दस मैच मुंबई इंडियंस ने जीते हैं, वहीं दस ही मैचों में राजस्‍थान रॉयल्‍स ने जीते हैं. एक मैच बारिश के कारण नहीं हो पाया था, इसलिए मुकाबला अभी तक बराबरी पर ही चल रहा है.