/newsnation/media/post_attachments/images/2020/09/28/virat-and-rohit-64.jpg)
virat and rohit ( Photo Credit : File)
आज आईपीएल में चार बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच है. आज आईपीएल 2020 में पहली बार विराट कोहली और रोहित शर्मा आमने सामने हैं. अब तक आईपीएल में दोनों टीमें दो दो मैच खेल चुकी हैं, जिसमें से दोनों टीमों ने अपना एक एक मैच जीता है. यानी प्वाइंट्स टेबल में दोनों टीमों के दो दो अंक हैं. आज के मैच में जो भी टीम जीतेगी, वह चार अंकों के साथ बढ़त बना लेगी. आज दोनों टीमों अपनी अपनी सबसे मजबूत प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान में उतरती हूई नजर आएंगी. अब तक इस आईपीएल में रोहित शर्मा बल्लेबाजी के लिहाज से भी विराट कोहली से आगे हैं. पिछले मैच में उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 80 रन की बेहतरीन पारी खेल टीम की जीत दिलाई थी, वहीं विराट कोहली बतौर बल्लेबाज भी कुछ खास नहीं कर पाए हैं. विराट कोहली भी दो मैच खेल चुके हैं, लेकिन वे ज्यादा रन अपने खाते में करने में नाकाम ही साबित हुए हैं. यह मैच कप्तान विराट कोहली के किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं है. उन्हें न केवल बल्ले से रन बनाने होंगे, साथ ही मैच विनर कप्तानी भी करनी होगी. मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच आईपीएल में अब तक 25 बार आमना सामना हुआ है. इसमें 16 बार मुंबई इंडियंस ने बाजी मारी है, वहीं आरसीबी ने नौ बार जीत हासिल की है. आज कौन सी टीम बाजी मारती है, यह देखना दिलचस्प होगा.
Source : Sports Desk