logo-image

RCB vs MI Highlights : MI ने RCB को पांच विकेट से हराया, प्‍लेआफ में पहुंची

मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर आईपीएल 2020 के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने से बस दो अंक दूर हैं. दोनों टीमें आज शेख जाएद स्टेडियम में आमने-सामने हैं. दोनों टीमों के 11-11 मैचों मे 14-14 अंक हैं.

Updated on: 28 Oct 2020, 07:13 PM

नई दिल्‍ली :

मुंबई इंडियंस ने शेख जाएद स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ खेले जा रहे आईपीएल के 13वें सीजन के 48वें मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. दोनों टीमें इस सीजन के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने से बस दो अंक दूर हैं. दोनों टीमों के 11-11 मैचों मे 14-14 अंक हैं. मुंबई बेहतर रन रेट के कारण पहले स्थान पर है तो वहीं बेंगलोर तीसरे स्थान पर है. दोनों टीमें इस सीजन में जब पहली बार एक-दूसरे से भिड़ी थीं तो मुकाबला सुपर ओवर तक गया था, जहां बेंगलोर ने मुंबई को मात दी थी. मुंबई ने इस मैदान पर आठ मैचों में से पांच जीते हैं और तीन हारे हैं जबकि बेंगलोर ने तीन मैचों में से दो जीते हैं और एक में उसे हार मिली है.

 

calenderIcon 23:06 (IST)
shareIcon

इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने मुंबई इंडियंस के सामने 165 रनों का लक्ष्य रखा था. शेख जाएद स्टेडियम में खेले गए मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने जिस तरह से शुरुआत की थी, उसे देखते हुए लगा था कि वह विशाल स्कोर खड़ा करेगी, लेकिन बीच में जसप्रीत बुमराह और केरन पोलार्ड ने बेंगलोर के बड़े विकेट ले बेंगलोर को 20 ओवरों में छह विकेट पर 164 रनों तक ही सीमित कर दिया. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को यहां तक पहुंचाने में देवदत्त पडिकल के 74 रनों का अहम योगदान रहा. पडिकल ने 45 गेंदों का सामना कर 12 चौके और एक छक्का लगाया. 

calenderIcon 23:06 (IST)
shareIcon

मुंबई इंडियंस की टीम अब प्‍वाइंट्स टेबल में नंबर एक पर पहुंच गई है. अब विराट कोहली की कप्‍तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को बचे हुए दो मैचों में से कम से कम एक मैच तो जीतना ही होगा. तभी वे प्‍लेआफ में पहुंच पाएंगे. 

calenderIcon 23:06 (IST)
shareIcon

आईपीएल के आज के मैच में मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को पांच विकेट से हरा दिया. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 164 रन बनाए थे, जिसे मुंबई इंडियंस के बल्‍लेबाजों ने पांच विकेट खोकर 20वें ओवर की पहली ही गेंद पर हासिल कर लिया. इसके साथ ही मुंबई इंडियंस आईपीएल 2020 के प्‍लेआफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है. 

calenderIcon 22:58 (IST)
shareIcon

MI ने RCB को पांच विकेट से हराया, प्‍लेआफ में पहुंची

calenderIcon 22:54 (IST)
shareIcon

हार्दिक पांड्या 17 रन बनाकर आउट, स्‍कोर 158/5

calenderIcon 22:33 (IST)
shareIcon

सूर्य कुमार यादव का अर्धशतक पूरा, स्‍कोर 125/4

calenderIcon 22:28 (IST)
shareIcon

MI के चार विकेट गिरे, स्‍कोर हुआ 108 रन

calenderIcon 22:12 (IST)
shareIcon

सौरभ तिवारी 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे, स्‍कोर 72/3

calenderIcon 21:57 (IST)
shareIcon

ईशान किशन 25 रन पर आउट, स्‍कोर 52/2

calenderIcon 21:46 (IST)
shareIcon

MI को पहला झटका, सिराज ने डिकाक को आउट किया, स्‍कोर 37/1

calenderIcon 21:23 (IST)
shareIcon

MI की टीम 165 रन चेज करने मैदान पर उतरी

calenderIcon 21:07 (IST)
shareIcon

RCB ने छह विकेट पर बनाए 164 रन, पहली पारी खत्‍म

calenderIcon 20:53 (IST)
shareIcon

क्रिस मॉरिस भी चार रन पर आउट, स्‍कोर 138/6

calenderIcon 20:50 (IST)
shareIcon

देवदत्‍त भी 74 रन पर आउट, RCB का स्‍कोर 134/5

calenderIcon 20:48 (IST)
shareIcon

शिवम दुबे दो रन पर आउट, स्‍कोर 134/4

calenderIcon 20:40 (IST)
shareIcon

एबी डिविलियर्स 15 रन पर आउट, स्‍कोर 131/3

calenderIcon 20:20 (IST)
shareIcon

विराट कोहली नौ रन बनाकर आउट, स्‍कोर 95/2

calenderIcon 20:19 (IST)
shareIcon

देवदत्‍त ने IPL 2020 में जड़ा चौथा अर्धशतक, स्‍कोर 93/1

calenderIcon 20:16 (IST)
shareIcon

RCB ने दस ओवर में बनाए 88 रन, देवदत्‍त और विराट क्रीज पर

calenderIcon 20:08 (IST)
shareIcon

RCB को पहला झटका, फिलिपे 33 रन बनाकर आउट, स्‍कोर 71/1

calenderIcon 20:06 (IST)
shareIcon

RCB के लिए देवदत्‍त और फिलिपे की तेज शुरुआत 

calenderIcon 19:52 (IST)
shareIcon

RCB का स्‍कोर पांच ओवर में 52 रन, बिना नुकसान

calenderIcon 19:50 (IST)
shareIcon

RCB ने चार ओवर में बनाए 32 रन, बिना नुकसान

calenderIcon 19:42 (IST)
shareIcon
calenderIcon 19:41 (IST)
shareIcon

RCB के लिए देवदत्‍त और फिलिपे कर रहे हैं ओपन

calenderIcon 19:13 (IST)
shareIcon

दोनों टीमें इस सीजन में जब पहली बार एक-दूसरे से भिड़ी थीं तो मुकाबला सुपर ओवर तक गया था, जहां बेंगलोर ने मुंबई को मात दी थी. मुंबई ने इस मैदान पर आठ मैचों में से पांच जीते हैं और तीन हारे हैं जबकि बेंगलोर ने तीन मैचों में से दो जीते हैं और एक में उसे हार मिली है.

calenderIcon 19:13 (IST)
shareIcon

मुंबई इंडियंस ने शेख जाएद स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ खेले जा रहे आईपीएल के 13वें सीजन के 48वें मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. दोनों टीमें इस सीजन के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने से बस दो अंक दूर हैं. दोनों टीमों के 11-11 मैचों मे 14-14 अंक हैं. मुंबई बेहतर रन रेट के कारण पहले स्थान पर है तो वहीं बेंगलोर तीसरे स्थान पर है.

calenderIcon 19:05 (IST)
shareIcon

मुंबई इंडियंस ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला

calenderIcon 18:53 (IST)
shareIcon

अब तक के आईपीएल इतिहास की बात करें तो मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीमें 26 बार आमने सामने आ चुकी हैं. इसमें से 16 बार मुंबई इंडियंस ने जीत हासिल की है तो केवल 10 बार ही आरसीबी ने जीत हासिल की है. बड़ी बात ये भी है कि मुंबई इंडियंस अब तक चार बार आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम कर चुकी है, वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर एक भी बार खिताब नहीं जीत पाई है.