मुंबई इंडियंस ने शेख जाएद स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ खेले जा रहे आईपीएल के 13वें सीजन के 48वें मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. दोनों टीमें इस सीजन के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने से बस दो अंक दूर हैं. दोनों टीमों के 11-11 मैचों मे 14-14 अंक हैं. मुंबई बेहतर रन रेट के कारण पहले स्थान पर है तो वहीं बेंगलोर तीसरे स्थान पर है. दोनों टीमें इस सीजन में जब पहली बार एक-दूसरे से भिड़ी थीं तो मुकाबला सुपर ओवर तक गया था, जहां बेंगलोर ने मुंबई को मात दी थी. मुंबई ने इस मैदान पर आठ मैचों में से पांच जीते हैं और तीन हारे हैं जबकि बेंगलोर ने तीन मैचों में से दो जीते हैं और एक में उसे हार मिली है.
Source : Sports Desk