/newsnation/media/media_files/2025/04/07/Tn6YYSvi0O0bUAfX5IhD.jpg)
ड्रीम 11 में जीत दिला सकते हैं ये 3 खिलाड़ी, कप्तान बनाने के लिए हैं सबसे मजबूत दावेदार Photograph: (ANI)
MI vs RCB Dream11 Team Captain: इस सीजन का 20वां मैच मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा. एक तरफ हार की हैट्रिक झेल चुकी MI के सामने वापसी की चुनौती होगी, वहीं दूसरी तरफ RCB पिछले मैच की हार को भुलाकर जीत की राह पर लौटने की कोशिश करेगी. ऐसे में फैंटेसी गेम खेलने वालों के लिए यह मैच काफी अहम हो सकता है. सवाल उठता है कि ड्रीम 11 का कप्तान किसे बनाया जाना चाहिए? आइए जानते हैं इस मैच के लिए 3 सबसे स्ट्रांग कप्तान बनाने के लिए खिलाड़ियों के ऑप्शन
1. विराट कोहली
आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली हमेशा से फैंटेसी खिलाड़ियों की पहली पसंद रहे हैं. उन्होंने इस सीजन की शुरुआत अर्धशतक से की. हालांकि, पिछले दो मैचों में वे ज्यादा रन नहीं बना पाए हैं. अब तक 3 मैचों में उनके बल्ले से सिर्फ 97 रन निकले हैं, लेकिन विराट को वानखेड़े की पिच पसंद है. उन्होंने यहां कई यादगार पारियां खेली हैं. वे बड़े मैचों में खुद को साबित करना जानते हैं. ऐसे में ड्रीम 11 में कप्तान के तौर पर कोहली भरोसेमंद ऑप्शन हो सकते हैं.
2. हार्दिक पांड्या
MI के कप्तान हार्दिक पांड्या पर इस मुकाबले में फिर एक बड़ी जिम्मेदारी होगी. पिछले मैच में उन्होंने 5 विकेट लेकर बता दिया कि वो सिर्फ नाम के कप्तान नहीं हैं, मैदान पर भी पूरी ताकत से उतरते हैं. हार्दिक पांड्या बल्ले से भी अहम योगदान दे रहे हैं. हार्दिक ऐसे खिलाड़ी हैं जो गेंद और बल्ले दोनों से पॉइंट्स दिला सकते हैं. फैंटेसी क्रिकेट में ऐसे खिलाड़ी अधिक प्वाइंट्स दिला सकते हैं. हार्दिक को Dream 11 टीम का कप्तान बनाना अच्छा ऑप्शन हो सकता है.
3. फिल साल्ट
RCB के ओपनर फिल साल्ट ने इस सीजन में अब तक शानदार बैटिंग की है. पहले ही मैच में अर्धशतक लगाने के बाद उन्होंने लगातार टीम को तेज शुरुआत दी है. साल्ट की खास बात ये है कि वो पहली ही गेंद से हिटिंग मोड में आ जाते हैं. वानखेड़े की छोटी बाउंड्री और सपाट पिच उनके खेल के लिए बिल्कुल फिट बैठती है. अगर साल्ट पावरप्ले तक टिक गए, तो Dream 11 में काफी पॉइंट्स दिला सकते सकते हैं.अभी तक इस सीजन में फिल साल्ट ने 3 मैच की 3 इनिंग में 102 रन बनाए हैं. उनके बल्ले से 1 फिफ्टी निकली है.
(नोट: यह सुझाव केवल खेल प्रेमियों के लिए है. Dream 11 खेलते समय अपनी सूझबूझ से फैसला लें.)
ये भी पढ़ें:IPL 2025: पैट कमिंस ने 300 का किया था दावा, अब SRH को 150 बनाने में भी छूट रहे पसीने
ये भी पढ़ें:IPL 2025: जसप्रीत बुमराह आरसीबी के खिलाफ खेलेंगे या नहीं? मुंबई इंडियंस के कोच ने दी अहम जानकारी