MI vs PBKS: पंजाब को छह विकेट से पीटकर मुंबई प्लेआफ की रेस में आगे

आईपीएल (IPL) के 42वें मैच में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी. अब प्लेआफ की रेस में मुंबई आगे हो गई है.

author-image
Apoorv Srivastava
एडिट
New Update
MI VS PBKS 454545455

cricket( Photo Credit : news nation)

आईपीएल (IPL) में अबुधाबी के मैदान पर मुंबई इंडियन ने पंजाब किंग्स को छह विकेट से पटखनी दे दी. पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 135 रन बनाए. जवाब में मुंबई ने चार विकेट के नुकसान पर लक्ष्य पा लिया.  पहले बैटिंग करते हुए पंजाब की ओर से केएल राहुल और मंदीप सिंह ओपनिंग के लिए उतरे. इसमें 36 रन पर पंजाब को पहला झटका लगा. मंदीप सिंह कुणाल पांड्या की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए. उन्होंने 15 रन बनाए. इसके बाद क्रिस गेल मैदान पर आए लेकिन सिर्फ एक रन बनाकर वह पवेलियन लौट गए. पोलार्ड की गेंद पर हार्दिक पांड्या ने उनका कैच  लपका. इसके बाद एडन मार्कराम मैदान पर उतरे. 41 रन के स्कोर पर केएल राहुल भी आउट हो गए. पोलार्ड की गेंद पर बुमराह ने उनका कैच लपका. उन्होंने 21 रन बनाए. इसके बाद निकोलस पूरन मैदान पर आए लेकिन दो रन बनाकर बुमराह की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए. इस समय टीम का स्कोर 48 रन था. फिर दीपक हुड्डा मैदान पर आए. इसके बाद मार्कराम और हुड्डा ने पारी को संभाला. दोनों ने मिलकर टीम का स्कोर 100 रन से ऊपर पहुंचाया. 109 के स्कोर पर पंजाब का पांचवां विकेट गिरा. मार्कराम 42 रन बनाकर दीपक चाहर की गेंद पर बोल्ड हो गए. उनके स्थान पर हरप्रीत मैदान पर आए. 18वें ओवर में दीपक हुड्डा बुमराह की गेंद पर छक्का मारने के प्रयास में पोलार्ड को कैच थमा बैठे. उन्होंने 28 रन बनाए. इस समय टीम का स्कोर 123 रन था. उनके स्थान पर नाथन एलिस बैटिंग के लिए आए. एलिस और हरप्रीत ने मिलकर स्कोर को 134 रन पहुंचाया. 

Advertisment

इसके बाद जवाब में बैटिंग करने उतरी मुंबई की ओर से रोहित शर्मा और डीकॉक ओपनिंग के लिए उतरे. मुंबई की शुरुआत बहुत अच्छी नहीं रही. 16 रन के स्कोर पर कप्तान रोहित शर्मा आउट हो गए. रवि बिश्नोई की गेंद पर वह मनदीप सिंह को कैच थमा बैठे. इसकी अगली ही गेंद पर सूर्य कुमार यादव भी शून्य के स्कोर पर बोल्ड हो गए. बिश्नोई ने ही उनका भी विकेट लिया. इसके बाद सौरभ तिवारी डीकॉक का साथ देने उतरे. दोनों ने पारी को संभाला और टीम का स्कोर 50 से पार पहुंचाया. 61 रन के स्कोर पर डीकॉक शमी की गेंद पर बोल्ड हो गए. उन्होंने 27 रन बनाए. इसके बाद हार्दिक पांड्या मैदान पर उतरे. 15वें ओवर में मुंबई का चौथा विकेट गिरा. सौरभ तिवारी 45 रन बनाकर आउट हो गए. एलिस की गेंद पर केएल राहुल ने विकेट के पीछे उनका कैच लिया. तब टीम का स्कोर 92 रन था. इसके बाद हार्दिक पांड्या का साथ देने पोलार्ड क्रीज पर आए. दोनों ने मजबूत साझेदारी की. दोनों ने टीम को जीत तक पहुंचा दिया. बता दें कि आईपीएल (IPL) के 42वें मैच में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी. 

Source : Sports Desk

आईपीएल-2021 IPL Latest News mumbai-indians pbks mi ipl-2021 mi-vs-pbks punjab-kings आईपीएल लेटेस्ट न्यूज
      
Advertisment