IPL 2025: इन्हें चुनकर आप MI vs LSG मैच के लिए बना सकते हैं अपनी ड्रीम11 टीम, शानदार फॉर्म में हैं ये खिलाड़ी

IPL 2025: मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेले जाने वाले मैच के लिए अगर आप ड्रीम11 टीम बनाना चाहते हैं, तो आइए इनफॉर्म प्लेयर्स के बारे में बताते हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
MI vs LSG Dream11 Prediction

MI vs LSG Dream11 Prediction Photograph: (social media)

MI vs LSG Dream11 Prediction: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 45वां मैच मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाएगा. ये एक हाईवोल्टेज मैच होने वाला है, क्योंकि दोनों ही टीमें प्लेऑफ की रेस में तेजी से आगे बढ़ रही है और जो टीम यहां जीत दर्ज करेगी, उसके लिए आगे बढ़ना आसान हो जाएगा. ऐसे में ये कांटे की टक्कर वाला मैच होगा. यदि आप इस मैच के लिए ड्रीम11 टीम बनाना चाहते हैं, तो आइए आपको हम मैच विनर खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जो मुंबई और लखनऊ मैच में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं.

Advertisment

किसे चुन सकते हैं कप्तान?

MI vs LSG के बीच खेले जाने वाले मैच के लिए अगर आप ड्रीम11 टीम बना रहे हैं, तो निकोलस पूरन को अपना कप्तान चुन सकते हैं. पूरन ने इस सीजन अब तक 9 मैचों में 204.89 की स्ट्राइक रेट से 377 रन बनाए हैं. वह वानखेड़े के अतिरिक्त उछाल और छोटी बाउंड्री वाले मैदान पर पूरन बड़े-बड़े शॉट्स खेलकर अपनी टीम के लिए बड़ा स्कोर बना सकते हैं. साथ ही यदि आप उन्हें कप्तान बनाते हैं, तो वह आपको ईनाम जिताने में भी मदद कर सकते हैं.

किसे चुन सकते हैं उपकप्तान?

मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेले जाने वाले मैच में आप हिटमैन रोहित शर्मा को उपकप्तान के रूप में चुन सकते हैं. रोहित के लिए IPL 2025 की शुरुआत भले ही कुछ खास ना रही हो, लेकिन पिछले कुछ मैचों से वह लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. रोहित ने पिछले 2 मैचों में क्रमश: 70 और 76* रनों की पारी खेली. अपनी ताबड़तोड़ पारी से उन्होंने MI की जीत में अहम योगदान दिया. इसलिए अब एक बार फिर वानखेड़े स्टेडियम में हिटमैन शो देखने को मिल सकता है और इन्हें कप्तान बनाकर बड़ा ईनाम जीत सकते हैं.

MI vs LSG Dream11 Prediction

कप्तान- निकोलस पूरन

उपकप्तान - रोहित शर्मा

बल्लेबाज- रोहित शर्मा, मिचेल मार्श, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा

विकेटकीपर- निकोलस पूरन, रयान रिकेल्टन

ऑलराउंडर- एडेन मार्करम, मिचेल सैंटनर

गेंदबाज- जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई

ये भी पढ़ें: IPL 2025: वानखेड़े स्टेडियम की पिच पर किसे मिलेगी मदद? जहां खेला जाएगा MI vs LSG मैच

 ये भी पढ़ें: IPL 2025: प्लेऑफ की रेस हुई दिलचस्प, मुंबई इंडियंस बिगाड़ सकती है इन 3 टीमों का खेल

ये भी पढ़ें: IPL Record: कौन हैं आईपीएल में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज?

ये भी पढ़ें: IPL Record: कौन है आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाली टीम? टॉप-5 में भी नहीं है CSK

MI Vs LSG इंडियन प्रीमियर लीग 2025 इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल 2025 आईपीएल ipl updates in hindi Indian Premier League 2025 ipl-news-in-hindi indian premier league IPL 2025 ipl
      
Advertisment