logo-image

MI Vs KKR Dream 11 Team :  आप भी इस तरह बना सकते हैं अपनी ड्रीम 11 टीम

आईपीएल 2021 में आज मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच मैच खेला जाएगा. आज एक तरफ पांच बार की आईपीएल चैंपियन टीम एमआई है तो दूसरी ओर दो बार की आईपीएल चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स.

Updated on: 13 Apr 2021, 06:00 PM

नई दिल्ली :

IPL 2021 MI vs KKR Dream 11 Team : आईपीएल 2021 में आज मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच मैच खेला जाएगा. आज एक तरफ पांच बार की आईपीएल चैंपियन टीम एमआई है तो दूसरी ओर दो बार की आईपीएल चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स. जहां एक और रोहित शर्मा अब तक अपनी ही कप्तानी में टीम को पांच बार आईपीएल का खिताब दिला चुके हैं, वहीं ओएन मोर्गन को तो पिछले ही साल बीच आईपीएल में टीम की कमान सौंपी गई थी. मुंबई इंडियंस की टीम अपना पहला ही मैच आरसीबी से हार गई थी, वहीं केकेआर पहला मैच जीतकर आज फिर से बाजी मारने के इरादे से मैदान में उतरेगी. 

यह भी  पढ़ें : IPL 2021 MIvsKKR  : जानिए क्या हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन 

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो मुंबई इंडियंस काफी आगे है. मुंबई ने केकेआर के खिलाफ खेले गए 27 मैचों में से 21 जीते हैं. यही नहीं पिछले चार सालों में केकेआर ने सिर्फ एक बार मुंबई इंडियंस को हराया है. ऐसे में कोलकाता के सामने चुनौती आसान नहीं होगी. मगर आज मुंबई के खिलाफ जीत दर्ज करेंगे केकेआर प्वॉइंट टेबल में टॉप कर सकती हैं.

यह भी  पढ़ें : IPL 2021 : पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल बोले, दीपक हुड्डा की तरह....

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), एडम मिल्ने, आदित्य तारे, अनमोलप्रीत सिंह, अनुकुल रॉय, अर्जुन तेंदुलकर, क्रिस लिन, धवल कुलकर्णी, हार्दिक पांड्या, इशान किशन (विकेटकीपर), जेम्स नीशम, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव, कीरोन पोलार्ड , क्रूणाल पंड्या, मार्को जानसेन, मोहसिन खान, नाथन कूल्टर नाइल, पीयूष चावला, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), राहुल चाहर, सौरभ तिवारी, सूर्यकुमार यादव, ट्रेंट बाउल्ट, युधवीर सिंह.

केकेआर: शुभमन गिल, नितीश राणा, टिम सेफर्ट (विकेटकीपर), राहुल त्रिपाठी, रिंकू सिंह, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), इयोन मोर्गन (कप्तान), आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, वरुण सीवी, कुलदीप यादव, पैट कमिंस, लॉकी फग्र्यूसन, कमलेश नागरकोटी, शिवम मावी, संदीप वारियर, प्रसिद्ध कृष्णा, शाकिब अल हसन, शेल्डन जैक्सन, वैभव अरोड़ा, करुण नायर, हरभजन सिंह, बेन कटिंग, वेंकटेश अय्यर, पवन नेगी.

ये हो सकती है आपकी ड्रीम 11 टीम : ईशान किशन, रोहित शर्मा, शुभमन गिल, सूर्य कुमार यादव, नीतिश राणा, आंद्रे रसेल, हार्दिक पांड्या, पैट कमिंस, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा.