/newsnation/media/post_attachments/images/2023/05/12/mi-vs-gt-playing-xi-2-21.jpg)
MI vs GT Pitch Report( Photo Credit : News Nation)
Mumbai Indians vs Gujarat Titans Head to Head: आईपीएल 2023 के 57वें मुकाबले में आज (12 मई) मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस (MI vs GT) की टीम भिड़ंत होगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. इस सीजन यह दूसरी बार है जब रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस और हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस की भिड़ंत होगी. इससे पहले हुए इस सीजन के मुकाबले में गुजरात ने बाजी मारी है. ऐसे में इस बार मुंबई की टीम हार का बदला लेने उतरेगी. हालांकि दोनों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है.
आईपीएल 2023 में एमआई और जीटी की पहले भिड़ंत हो चुकी है. इससे पहले हुए मुकाबले में गुजरात ने अपने होम ग्राउंड नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मुंबई इंडियंस को 55 रनों से मात दी थी. ऐसे में आज मुंबई की टीम अपने पिछले हार का बदला लेना चाहेगी. इस सीजन मुंबई की शुरुआत बेहद खराब रही थी, लेकिन अब सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन जैसे मुंबई के खिलाड़ी फॉर्म में वापस आ गए हैं. वहीं इस मुकाबले को जीतकर गुजरात प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनाना चाहेगी. हालांकि गुजरात के लिए मुंबई को उसके घर में शिकस्त देना इतना आसान नहीं होगा.
वानखेड़े स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
वानखेड़े की पिच हमेशा ही बल्लेबाजी के लिए अनुकूल रही है. यहां की बाउंड्रीज छोटी हैं और आउटफील्ड तेज है. ऐसे में यहां चौके और छक्के की खुब बरसात होती है. हालांकि मैच की शुरुआत में पिच से तेज स्पिनरों को मदद मिल सकती है. इस मैदान पर 200+ से ज्यादा रन बनते हैं. ऐसे में आज भी उम्मीद की जा रही है कि यह मुकाबला भी हाई स्कोरिंग वाला होगा. चेज करने वाली टीम यहां ज्यादा सफल रही है. ऐसे में जो भी टीम टॉस जीतेगी वह पहले गेंदबाजी चुनना चाहेगी.
गुजरात टाइटन्स और मुंबई इंडियंस संभावित प्लेइंग इलेवन:
गुजरात टाइटन्स प्लेइंग 11: शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), विजय शंकर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, राशिद खान, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा.
मुंबई इंडियंस प्लेइंग 11: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, तिलक वर्मा, अर्जुन तेंदुलकर, ऋतिक शौकीन, जोफ्रा आर्चर, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us