/newsnation/media/post_attachments/images/2022/04/17/screenshot-2022-04-17-064114-19.jpg)
mi vs gt match ishan kishan throw his bat in ipl 2022( Photo Credit : Twitter)
MI in IPL 2022 : आईपीएल 2022 का सफर मुंबई इंडियंस के लिए लगभग खत्म हो चुका है. टीम लगातार छह मैच हार चुकी है. बीते दिन मुंबई का मुकाबला लखनऊ (MI vs LSG) के साथ हुआ. जिसमें लखनऊ सुपरजाइंट्स ने उन्हें 18 रनों से मात दे दी. इसी के साथ मुंबई इंडियंस की टीम अंक तालिका में सबसे नीचे नंबर पर मौजूद है. आपको याद होगा मेगा ऑक्शन में ईशान किशन (Ishan Kishan) के लिए मुंबई इंडियंस ने अपनी जान लगा दी थी. लेकिन यह सलामी बल्लेबाज इस सीजन बुरी तरह से फ्लॉप रहा है. कल के मैच की बात करें तो ईशान ने 17 गेंद में सिर्फ 13 रन बनाए और अब लगातार हार से मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी अपना आपा खोते जा रहे हैं.
दरअसल हुआ ये ईशान किशन को मार्कस स्टोइनिस ने एक जबरदस्त बॉल पर आउट किया और जब ईशान वापस ड्रेसिंग रूम की तरफ जा रहे थे तो उन्होंने गुस्से में बाउंड्री लाइन पर जोर से अपने बल्ले को मारा. ऐसे में अब किशन के ऊपर जुर्माना लग सकता है या फिर उन्हें चेतावनी दी जा सकती है. देखें वीडियो-
— Diving Slip (@SlipDiving) April 16, 2022
आईपीएल मेंगा ऑक्शन की बात करें तो मुंबई इंडियंस ने ईशान किशन को 15.25 करोड रुपए में अपने साथ खरीदा था. लेकिन इस साल ईशान किशन के ऊपर चला हुआ ये दांव अभी तक सफल नहीं होता नजर नहीं आ रहा है. मुंबई इंडियंस इस टूर्नामेंट से बाहर होने को है और इसकी एक वजह ईशान किशन का खामोश होता हुआ बल्ला भी है.