Advertisment

MI vs GT: वानखेड़े में सूर्यकुमार यादव का शानदार शतक, मुंबई ने गुजरात को दिया इतने रनों का लक्ष्य

मुंबई इंडियंस को पहला झटका कप्तान रोहित शर्मा के रूप में लगा. रोहित को राशिद खान ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. रोहित शर्मा 18 गेंदों में 29 रन बनाकर आउट हुए. इस दौरान उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के लगाए. मुंबई इंडियंस को दूसरा झटका भी राशिद खान ने दिया. उ

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
Suryakumar Yadav

Suryakumar Yadav( Photo Credit : IPL, Twitter)

Advertisment

Mumbai Indians vs Gujarat Titans Live Update: आईपीएल 2023 के 57वां मुकाबला आज (12 मई) मुंबई इंडियंस (MI) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते उतरी मुंबई इंडियंस ने सूर्याकुमार यादव की शानदार शतक की बदौलत अपने 20 ओवरों में 5 विकेट गंवाकर 205 रनों का स्कोर खड़ा किया है. सूर्या ने 49 गेंदों में 103 रनों की नाबाद पारी खेली. गुजरात के लिए 30 रन देकर सबसे ज्यादा 4 विकेट विकेट राशिद खान ने लिए. वहीं मोहम्मद शमी के खाते में 1 विकेट गया.

मुंबई इंडियंस को पहला झटका कप्तान रोहित शर्मा के रूप में लगा. रोहित को राशिद खान ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. रोहित शर्मा 18 गेंदों में 29 रन बनाकर आउट हुए. इस दौरान उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के लगाए. मुंबई इंडियंस को दूसरा झटका भी राशिद खान ने दिया. उन्होंने ईशान किशन को अपना शिकार बनाया. किशन 20 गेंदों में 31 रन बनाकर आउट हुए. मुंबई इंडियंस को तीसरा झटका नेहल वढेरा के रूप में लगा. उन्हें भी राशिद खान ने चलता किया. नेहल 7 गेंदों में 15 रन बनाकर आउट हुए. 

मुंबई इंडियंस का चौथा झटका विष्णु विनोद के रूप में लगा. वह 20 गेंदों में 30 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें मोहित शर्मा ने अपना शिकार बनाया. मुंबई को 5वां झटका राशिद खान ने दिया. उन्होंने टिम डेविड को महज 5 रन के स्कोर पर चलता किया. 

मुंबई इंडियंस बनाम गुजरात टाइटंस की प्लेइंग 11:

मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन : ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, नेहल वढेरा, टिम डेविड, क्रिस जॉर्डन, विष्णु विनोद, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ, कुमार कार्तिकेय

गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन : ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद, मोहम्मद शमी.

यह भी पढ़ें: IPL 2023: यशस्वी जायसवाल जल्द कर सकते हैं इंटरनेशनल में डेब्यू, जय शाह के ट्वीट ने दिए संकेत!

ipl 2023 live update suryakumar yadav ipl century MI VS GT LIVE UPDATE mumbai indians vs gujarat titans यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 SURYAKUMAR YADAV mi vs gt live score
Advertisment
Advertisment
Advertisment