MI vs DC: सूर्यकुमार यादव का तूफान, नमन धीर ने खेली विस्फोटक पारी, मुंबई ने दिल्ली को दिया 181 रनों का लक्ष्य

MI vs DC: आईपीएल 2025 के 63वें मैच में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 181 रनों का लक्ष्य दिया है. MI के लिए सूर्यकुमार यादव ने कमाल की तूफानी पारी खेली. वहीं नमन धीर ने आखिरी में विस्फोटक बल्लेबाजी की.

author-image
Roshni Singh
New Update
MI vs DC

MI vs DC: सूर्यकुमार यादव का तूफान, नमन धीर ने खेली विस्फोटक पारी (Image Source- Social Media )

MI vs DC IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 63वां मैच मुंबई इंडियस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए मंबई ने 5 विकेट पर 180 रन बनाए हैं. मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव ने सबसे ज्यादा नाबाद 73 रनों की पारी खेली. वहीं नमन धीर ने 24 रनों की तूफानी पारी खेली. दिल्ली कैपिटल्स के लिए मुकेश कुमार ने 2 विकेट चटकाए. कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान और दुष्मंथा चमीरा को 1-1 सफलता मिली.

Advertisment

रोहित शर्मा सिर्फ 5 रन बनाएं

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत खराब रही. 23 रन के स्कोर पर रोहित शर्मा के रूप में मुंबई ने पहला विकेट गंवा दिया. मुस्तफिजुर रहमान ने रोहित शर्मा को पवेलियन भेज दिया. रोहित 5 गेंदों में 5 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद विल जैक्स 13 गेंदों में 21 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें मुकेश कुमार ने चलता किया. 

मुंबई इंडियंस को तीसरा झटका रियान रिकल्टन के रूप में लगा. उन्हें कुलदीप यादव ने अपना शिकार बनाया. रियान रिकल्टन 18 गेंदों में 25 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद सूर्याकुमार यादव और तिलक वर्मा ने मुंबई की पारी को संभाला, लेकिन फिर तिलक वर्मा 27 गेंदों में 27 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें मुकेश कुमार ने पवेलियन भेजा. इसके बाद कप्तान हार्दिक पांड्या 3 रन बनाकर दुष्मंथा चमीरा का शिकार बने. 

सूर्यकुमार यादव और नमन धीर की तूफानी पारी

इसके बाद आखिरी के 2 ओवर में वानखेड़े स्टेडियम में सूर्या और नमन धीर का तूफान देखने को मिला. दोनों ने विस्फोटक बल्लेबाजी कर मुंबई इंडियंस के स्कोर को 180 रन पहुंचाया. सूर्या 43 पर 73 रन बनाकर नाबाद लौटे. इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 4 चौके लगाए. वहीं नमन धीर ने 8 गेंद पर 24 रनों की नाबाद पारी खेली.

मुंबई और दिल्ली की प्लेइंग 11:

दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग11: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अभिषेक पोरेल, समीर रिज़वी, आशुतोष शर्मा, ट्रिस्टन स्टब्स, दुष्मंथा चमीरा, विप्रज निगम, माधव तिवारी, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान, मुकेश कुमार.

मुंबई इंडियंस की प्लेइंग 11: रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह.

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: एमएस धोनी ने दिया 'गुरुमंत्र', फिर वैभव सूर्यवंशी ने जीता दिल!

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: 'मेरा आदमी', लखनऊ से मिचेल मार्श का कटआउट उठा ले गए SRH के कप्तान पैट कमिंस, Video हुआ वायरल

SURYAKUMAR YADAV Naman Dhir indian premier league Indian Premier League 2025 इंडियन प्रीमियर लीग इंडियन प्रीमियर लीग 2025 mumbai indians vs delhi capitals MI vs DC Rohit Sharma ipl-news-in-hindi IPL 2025
      
Advertisment