MI vs DC Dream11 Team: मुंबई और दिल्ली के मैच में ये हो सकती है ड्रीम11 टीम, इन्हें चुने कप्तान

MI vs DC Dream 11: मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल का 20वां मैच आज वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. चलिए जानते हैं कि इस मैच में किन खिलाड़ियों को चुनकर आप अपना बेस्ट ड्रीम11 टीम बना सकते हैं.

MI vs DC Dream 11: मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल का 20वां मैच आज वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. चलिए जानते हैं कि इस मैच में किन खिलाड़ियों को चुनकर आप अपना बेस्ट ड्रीम11 टीम बना सकते हैं.

author-image
Roshni Singh
New Update
MI vs DC Dream 11 Prediction

MI vs DC Dream 11 Prediction( Photo Credit : Social Media)

Mumbai Indians vs Delhi Capitals Dream 11 : आईपीएल 2024 का 20वां मैच आज मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आमने-सामने होगी. हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस की टीम अबतक 3 मुकाबले खेले हैं और तीनों में ही हार का सामना किया है. वहीं दूसरी तरफ दिल्ली कैपिटल्स ने 4 मुकाबले खेल लिए हैं, जिसमें वह सिर्फ 1 ही जीत सके हैं. ऐसे में मुंबई को अपनी पहली जीत की तलाश है. वहीं दिल्ली वापसी करना चाहेगी. ऐसे में आज दोनों टीमें के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. तो चलिए जानते हैं MI vs DC मैच में किन खिलाड़ियों को चुनकर आप अपना ड्रीम11 टीम बना सकते हैं.

Advertisment

कैसी रहेगी वानखेड़े स्टेडियम की पिच?

वानखेड़े स्टेडियम की पिच की बात करें, तो यहां बल्लेबाजों की चांदी रहती है. गेंद, पिच करने के बाद बल्ले पर काफी अच्छे से आती है. चिन्नास्वामी के साथ, इस वेन्यू पर आईपीएल में सबसे अधिक छक्के लगे हैं, लेकिन यहां अब तक आईपीएल 2024 के इस सीजन में खेले गए इकलौते मुकाबले में गेंदबाजों का बोलबाला दिखा था. राजस्थान के खिलाफ खेले गए मैच में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सिर्फ 9 विकेट पर 125 रन ही बना सकी थी, लेकिन लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान ने 15.3 ओवर में जीत दर्ज कर ली थी. हालांकि मुंबई और राजस्थान के बीच आपको एक हाईवोस्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है.

मुंबई और दिल्ली की ड्रीम11 प्रैडिक्शन (MI vs DC Dream11 Prediction)

कप्तान - रोहित शर्मा

उपकप्तान - डेविड वार्नर

विकेटकीपर- ऋषभ पंत, ईशान किशन

बल्लेबाज - ट्रिस्टन स्टब्स, सूर्यकुमार यादव

ऑलराउंडर - अक्षर पटेल, टिम डेविड

गेंदबाज - जसप्रीत बुमराह, आकाश मधवाल, एनरिक नॉर्किया

मुंबई और दिल्ली की संभावित प्लेइंग इलेवन

MI की संभावित प्लेइंग11 : रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, डेवाल्ड ब्रेविस, टिम डेविड, हार्दिक पंड्या (कप्तान), आकाश मधवाल, क्वेना मफाका, जसप्रीत बुमराह, पीयूष चावला, गेराल्ड कोएत्ज़ी.

इम्पैक्ट प्लेयर- नमन धीर.

दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन

DC की संभावित प्लेइंग 11:  पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, सुमित कुमार, रसिख डार सलाम, एनरिक नॉर्किया, इशांत शर्मा, खलील अहमद और जेक फ्रेजर मैकगर्क. 

इम्पैक्ट प्लेयर- अभिषेक पोरेल. 

IPL 2024 MI vs DC pitch report MI vs DC playing 11 MI vs DC Live mumbai-indians delhi-capitals MI vs DC dream11 prediction MI vs DC Rohi hardik pandya MI vs DC Dream 11 MI vs DC Dream 11 Team indian premier league Mumbai Indians vs Delhi Capitals dream 11
Advertisment