logo-image

MI Vs CSK Final Playing XI: रोहित शर्मा बाहर, इन खिलाड़ियों को जगह

मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हुए तक अभी तक के सभी मुकाबलों की बात करें तो दोनों टीमें अभी तक कुल 29 मैच खेल चुकी हैं.

Updated on: 23 Oct 2020, 08:03 PM

नई दिल्ली:

शारजाह में चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच में टॉस मुंबई ने जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. रोहित शर्मा बाहर हैं तो आज किरोन पोलार्ड टीम की कमांड संभाल रहे हैं. एक नजर डाल लेते हैं दोनों की अंतिम इलेवन पर

मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन : क्विंटन डि कॉक, सौरभ तिवारी, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, किरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, नाथन कुल्टर नाइल, राहलु चाहर, ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह

चेन्नई सुपरकिंग्स की प्लेइंग इलेवन :  फैफ डुप्लैसी, सैम करन, ऋतुराज गायकवाड़, एन जगदीशन, अंबाती राडयू, एम एस धोनी, रविंद्र जडेजा, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर,  जोश हेजलवुड, इमरान ताहिर

मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हुए तक अभी तक के सभी मुकाबलों की बात करें तो दोनों टीमें अभी तक कुल 29 मैच खेल चुकी हैं. इन 29 मुकाबलों को देखा जाए तो रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस, महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स पर काफी भारी पड़ी है. मुंबई इंडियंस ने जहां 17 मैच जीते हैं तो चेन्नई सुपर किंग्स केवल 12 मैच ही जीत पाई है. आईपीएल के 13वें सीजन में इससे पहले भी ये दोनों टीमें भिड़ चुकी हैं, जहां चेन्नई ने मुंबई को 5 विकेट से हरा दिया था.