MI vs CSK: मुंबई इंडियंस को जीत दिलाएंगे रोहित शर्मा, चेनई सुपर किंग्स के खिलाफ ऐसा है रिकॉर्ड

मुंबई इंडियंस चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ इस मुकाबले को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेलेगी. इस मैच में रोहित शर्मा टीम के लिए अहम योगदान दे सकते हैं. आईपीएल में अपने होम ग्राउंड में रोहित ने सीएसके के खिलाफ अब तक 40 की औसत और 134.4 के स्ट्राइक रेट

author-image
Roshni Singh
New Update
Rohit Sharma IPL

Rohit Sharma( Photo Credit : Social Media)

Rohit Sharma MI vs CSK: आईपीएल में आज (8 अप्रैल) मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आमने-सामने होगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. मुंबई इंडियंस इस टूर्नामेंट में अपना दूसरा मुकाबला खेलेगी. आरसीबी के खिलाफ पहले मैच में मुंबई इंडियंस को करारी हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में मुंबई इंडियंस को अपनी पहली जीत की तलाश है. इस मुकाबले में मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा धमाल मचा सकते हैं. एमएस धोनी की अगुवाई वाली सीएसके के खिलाफ हिटमैन के बेहतरीन रिकॉर्ड है.

Advertisment

सीएसके के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में रोहित शर्मा का रिकॉर्ड

मुंबई इंडियंस चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ इस मुकाबले को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेलेगी. इस मैच में रोहित शर्मा टीम के लिए अहम योगदान दे सकते हैं. आईपीएल में अपने होम ग्राउंड में रोहित ने सीएसके के खिलाफ अब तक 40 की औसत और 134.4 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं.

87(48).
60(46).
39*(30).
19(19).
50(31).
19(14).
15(18).
13(18).
18(14).

पहले मैच में खामोश रहा था हिटमैन का बल्ला

आईपीएल के पहले मैच में रोहित शर्मा काफी खराब फॉर्म में नजर आए थे. उन्होंने आरसीबी के खिलाफ खेले गए पहले मैच में 10 गेंदों में सिर्फ 1 रन बनाया था. ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले जाने वाले इस मैच में मुंबई इंडियंस की टीम और फैंस चाहेंगे कि रोहित एक बार फिर सीएसके के खिलाफ इस मैदान में धमाल मचाएं. 

यह भी पढ़ें: MI vs CSK: सचिन तेंदुलकर ने रोहित को सिखाया बल्लेबाजी, MI के खिलाड़ियों से मिले एमएस धोनी

मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स हेड टू हेड

वहीं आईपीएल में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले गए मैचों की बात करें तो एमआई का पलड़ा भारी है. दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 36 मैच खेला गया है. जिसमें से 21 मैचों में मुंबई इंडियंस को जीत मिली है. जबकि 15 मैचों में सीएसके जीतने में कामयाब रही है. पिछले सीजन आईपीएल 2022 में दोनों टीमों 1-1 मैच जीती थीं.  

ROHIT SHARMA record in Wankhede Stadium मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स Rohit Sharma against CSK Mumbai Indians vs Chennai Super Kings यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 csk-vs-mi सीएसके के खिलाफ रोहित शर्मा रिकॉर्ड rohit sharma records against csk
      
Advertisment