logo-image

MI vs CSK :CSK ने उद्घाटन मुकाबले में MI को 5 विकेट से करारी शिकस्त दी

MI vs CSK Live Cricket Score: चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला

Updated on: 19 Sep 2020, 11:22 PM

New Delhi:

आईपीएल 2020 का पहला मैच शुरू हो गया है. चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के कप्‍तान एमएस धोनी ने इस मैच में टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया. उद्घाटन मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरो की समाप्ति पर 9 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए. अब चेन्नई सुपर किंग्स को ये मुकाबला जीतने के लिए निर्धारित 20 ओवरों में 163 रन बनाने होंगे. वहीं बता दें कि आज लंबे अर्से बाद लोगों ने एक बार फिर चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के कप्‍तान एमएस धोनी को मैदान पर देखा है. सुरेश रैना और हरभजन सिंह व्यक्तिगत कारणों से इस बार आईपीएल नहीं खेल रहे हैं. दोनों सीएसके की अहम कड़ी माने जाते थे. ऐसे में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के लिए इन दोनों की भरपाई करना मुश्किल होगा. लेकिन धोनी वो कप्तान माने जाते हैं जो किसी भी सूरत में टीम को संभाल लेते हैं और निश्चित तौर रैना-भज्जी के बिना टीम को आगे कैसे ले जाना है यह धोनी ने सोच लिया होगा.

 

calenderIcon 23:05 (IST)
shareIcon

CSK को बड़ा झटका, रविंद्र जडेजा आउट 

calenderIcon 22:58 (IST)
shareIcon

71 रन की शानदार पारी खेलकर अंबाती रायडू आउट

calenderIcon 22:44 (IST)
shareIcon

14 ओवर के समाप्‍त होने तक CSK ने आईपीएल 2020 के पहले मैच में 105 रन बनाए लिए हैं. अभी अंबाती रायडू और फाफ डुप्‍लेसिस  खेल रहे हैं. रायडू अब तक 41 गेंद में 64 रन और फाफ 32 गेंद में 33 रन बना चुके हैं. 

calenderIcon 22:43 (IST)
shareIcon

CSK ने 14 ओवर में बनाए 105 रन

calenderIcon 22:28 (IST)
shareIcon

अंबाती रायडू और फाफ डुप्‍लेसिस मैदान पर मौजूद 

calenderIcon 22:27 (IST)
shareIcon

CSK ने दस ओवर में बनाए 71 रन

calenderIcon 22:18 (IST)
shareIcon

आठ ओवर में CSK ने बनाए 51/2

calenderIcon 22:10 (IST)
shareIcon

CSK : छह ओवर के ब बाद 37/2

calenderIcon 22:04 (IST)
shareIcon

CSK  ने दो ओवर में बनाए 23 रन

calenderIcon 21:50 (IST)
shareIcon

CSK को लगा दूसरा झटका, मुरली विजय आउट 

calenderIcon 21:45 (IST)
shareIcon

पहले ही ओवर में CSK को झटका, शेन वाटसन आउट

calenderIcon 21:21 (IST)
shareIcon

MI को लगा नौवां झटका, 20वां ओवर जारी

calenderIcon 21:20 (IST)
shareIcon

MI ने 19 ओवर में बनाए 156 रन

calenderIcon 21:19 (IST)
shareIcon

19 ओवर में MI ने आठ विकेट के नुकसान पर बनाए 156 रन

calenderIcon 21:19 (IST)
shareIcon

जैम्‍स पैटिंसन भी आउट, फाफ डुप्‍लेसिस  ने पकड़ा मैच का तीसरा कैच 

calenderIcon 21:15 (IST)
shareIcon

MI को बड़ा झटका, कायरन पोलार्ड आउट

calenderIcon 21:08 (IST)
shareIcon

17 ओवर में MI ने बनाए 140 रन, अब तक गिरे छह विकेट

calenderIcon 21:04 (IST)
shareIcon

क्रूणा पांड्या ने तीन गेंद में तीन रन बनाए और आउट होकर पवेलियन गए. 

calenderIcon 21:04 (IST)
shareIcon

क्रूणाल पांड्या भी आउट,  MI को लगा छठा झटका

calenderIcon 20:54 (IST)
shareIcon

हार्दिक पांड्या भी आउट, 124/5

calenderIcon 20:51 (IST)
shareIcon

सौरभ  तिवारी 42 रन बनाकर आउट

calenderIcon 20:50 (IST)
shareIcon

MI का चौथा विकेट भी गिरा, सौरव तिवारी आउट

calenderIcon 20:43 (IST)
shareIcon

13 ओवर में MI ने बनाए 116 रन. हार्दिक पांड्या और सौरभ तिवारी की धुआंधार पारी.

calenderIcon 20:34 (IST)
shareIcon

दीपक चाहर की गेंद पर  बड़ा शॉर्ट खेलने के प्रयास में सूर्य कुमार यादव आउट. अब मुंबई इंडियंस का स्‍कोर तीन विकेट के नुकसान पर 92 रन. 

calenderIcon 20:33 (IST)
shareIcon

MI का तीसरा विकेट गिरा, सूर्य कुमार यादव आउट.

calenderIcon 20:29 (IST)
shareIcon

दस ओवर में मुंबई इंडियंस ने बनाए 86 रन,  अब तक गिरे हैं दो विकेट. सौरभ तिवारी और सूर्य कुमार यादव क्रीज पर.  अब तक मुंबई इंडियंस के दो विकेट गिर चुके हैं. पहले कप्‍तान रोहित शर्मा आउट हुए और उसके कुछ ही देर बाद क्‍विंटन डिकॉक भी आउट हो गए. 

calenderIcon 20:21 (IST)
shareIcon

टाइम आउट, स्‍कोर नौ ओवर में 83/2

calenderIcon 20:18 (IST)
shareIcon

आठ ओवर में मुंबई इंडियंस 68/2, सू्र्य कुमार यादव और सौरभ तिवारी क्रीज पर

calenderIcon 20:10 (IST)
shareIcon

छह ओवर में मुंबई इंडियंस का स्‍कोर 51/2

calenderIcon 20:05 (IST)
shareIcon

मुंबई इंडियंस को लगा दूसरा झटका, क्‍विंटन डीकॉक आउट

calenderIcon 20:01 (IST)
shareIcon

पीयूष चावला ने अपने पहले ही ओवर में रोहित शर्मा को आउट किया

calenderIcon 19:58 (IST)
shareIcon

मुंबई इंडियंस ने चार ओवर में बनाए 45 रन. रोहित शर्मा 12 और डीकॉक 31 रन पर नाबाद

calenderIcon 19:38 (IST)
shareIcon

रोहित शर्मा ने ipl 2020 की पहली ही गेंद पर मार चौका. गेंदबाजी कर रहे हैं दीपक चाहर


 

calenderIcon 19:27 (IST)
shareIcon

चेन्नई सुपरकिंग्स


मुरली विजय, एम एस धोनी (कप्तान), शेन वॉट्सन, फैफ डुप्लैसी, अंबाती रायडू, केधार जादव, रवींद्र जडेजा, सैम कुर्नन, दीपक चाहर, पीयूष चावला और लुंगी एनगिडी

calenderIcon 19:27 (IST)
shareIcon

मुंबई इंडियंस की प्‍लेइंग इलेवन

मुंबई इंडियंस. रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डि कॉक, सूर्यकुमार यादव, सौरभ तिवारी,  क्रुणाल पांड्या, हार्दिक पांड्या, किरोन पोलार्ड, राहुल चाहर, जेम्स पैटिंसन, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह.