New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2023/04/08/mi-csk-prediction-92.jpg)
MI vs CSK( Photo Credit : News Nation)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
MI vs CSK( Photo Credit : News Nation)
Mumbai Indians vs Chennai Super Kings Dream 11 Prediction: आईपीएल में आज (8 अप्रैल) मुंबई इंडियंस (MI) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम आमने-सामने होगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. सीएसके और एमआई आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीम है. आईपीएल के अब तक हुए 15 सीजन में 9 बार इन्हीं दोनों ने खिताब पर कब्जा जमाया है. इन दोनों टीमों के बीच हमेशा कांटे की टक्कर देखने को मिली है. ऐसे में आज का मुकाबला भी रोमांचक होने वाला है.
एमएस धोनी (MS Dhoni) की अगुवाई में इस टूर्नामेंट में सीएसके को एक मैच में जीत मिली है तो एक में हार झेलनी पड़ी है. वहीं रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस को टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में आरसीबी के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में मुंबई इंडियंस को अपनी पहली जीत की तलाश है. दोनों ही टीमें में एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ी हैं जो छक्के चौकों की बरसात कर सकते हैं. आइए जानते हैं इस मैच में किन-किन खिलाड़ियों को चुनकर आप अपना बेस्ट ड्रीम 11 टीम बना सकते हैं.
यह भी पढ़ें: MI vs CSK: मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स की होगी भिड़ंत, जानें हेड-टू-हेड आंकड़े और पिच रिपोर्ट
वानखेड़े की पिच हमेशा ही बल्लेबाजी के लिए अनुकूल रही है. यहां की बाउंड्रीज छोटी हैं और आउटफील्ड तेज है. ऐसे में यहां चौके और छक्के की खुब बरसात होती है. हालांकि मैच की शुरुआत में पिच से तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है. इस मैदान पर 200+ से ज्यादा रन बनते हैं. ऐसे में आज भी उम्मीद की जा रही है कि यह मुकाबला भी हाई स्कोरिंग वाला होगा. चेज करने वाली टीम यहां ज्यादा सफल रही है. ऐसे में जो टीम टॉस जीतेगी वह पहले गेंदबाजी करने का फैसला लेगी.
कप्तान- रुतुराज गायकवाड़
उप-कप्तान - मोईन अली
विकेटकीपर- एमएस धोनी
बल्लेबाज- रोहित शर्मा, ईशान किशन, डेवोन कॉन्वे
ऑलराउंडर- रवींद्र जडेजा, बेन स्टोक्स
गेंदबाज- जोफ्रा आर्चर, पीयूष चावला, दीपक चाहर
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा, ईशान किशन, कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, नेहाल वढेरा, रमनदीप सिंह/संदीप वारियर, पीयूष चावला, जोफ्रा आर्चर, मोहम्मद अरशद खान
इम्पैक्ट प्लेयर्स: संदीप वारियर, रिले मेरेडिथ, शम्स मुलानी, डेवाल्ड ब्रेविस, ऋतिक शौकीन/कुमार कार्तिकेय
चेन्नई सुपर किंग्स: डेवोन कॉन्वे, रुतुराज गायकवाड़, मोईन अली, बेन स्टोक्स, अंबाती रायडू, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (w/c), शिवम दुबे, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, आरएस हंगरगेकर
इम्पैक्ट प्लेयर्स: तुषार देशपांडे, ड्वेन प्रिटोरियस, सुभ्रांशु सेनापति, शेख रशीद, अजिंक्य रहाणे