Advertisment

IPL 2022: RCB में हुई इस खिलाड़ी की वापसी, कोहली-फॉफ के लिए खुशखबरी!

कप्तान फॉफ डु प्लेस्सी और पूर्व कप्तान किंग कोहली काफी ज्यादा खुश होने वाले हैं क्योंकि यह खबर पूरी टीम के लिए काफी शानदार खबर है.

author-image
Radha Agrawal
New Update
RCB

RCB ( Photo Credit : Still Image )

Advertisment

आईपीएल (IPL 2022) का आगाज हो चुका है और अबतक RCB अपना दो मुकाबला खेल चुकी है. जहां RCB ने एक मैच में बड़ा स्कोर खड़ा करने के बाद भी मैच में हार का सामना किया वहीँ  दूसरे मुकाबले में दिनेश कार्तिक के आखिरी ओवर में छक्के के साथ जीत भी हासिल कर ली. अब इस खुशखबरी के बाद RCB के लिए एक और खुशखबरी सामने आई है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम का एक एहम खिलाड़ी भारत वापस आ गया है. जिस खिलाड़ी की हम बात कर रहे हैं वह खिलाड़ी  कोई और नहीं बल्कि ग्लेन मैक्सवेल हैं. ग्लेन मैक्सवेल ने हाल ही में भारतीय मूल की लड़की से शादी की है.

और उनकी वापसी हम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के अगले मुकाबले में देखने के कयास लगाए जा रहे हैं. मैक्सवेल ने भारत में वापसी की कर ली है लेकिन उनको अभी तीन दिन क्वारंटाइन रहना पड़ेगा.  क्वारंटाइन रहने के बाद उनका मैच में वापसी करना तय माना जा रहा है. ऐसे में कप्तान फॉफ डु प्लेस्सी और पूर्व कप्तान किंग कोहली काफी ज्यादा खुश होने वाले हैं क्योंकि यह खबर पूरी टीम के लिए काफी शानदार खबर है. आपको बता दें मैक्सवेल ने 27 मार्च को ही अपनी कथित लव पार्टनर से भारतीय रीति- रिवाजों से शादी रचाई है. जिसके बाद से उनकी मैच में वापसी होनी है. मैक्सवेल से वही उम्मीद रहेगी जिस प्रदर्शन के लिए वे जाने जाते हैं.

यह भी पढ़ें : IPL 2022: आज होगी PBKS - KKR की टक्कर, दोनों के बीच अभी तक खेले गए इतने मुकाबले!

मैक्सवेल के करियर की बात करें तो आपको बता दें मैक्सवेल ने अपने आईपीएल करियर में अभी तक 97 मुकाबले खेले हैं और अपने बल्ले से उन्होंने 2018 रन दिए हैं. मैक्सवेल को RCB ने इस साल 11 करोड़ रूपए में रीटेन किया है. मैक्सवेल की अगर 2021 आईपीएल मुकाबले में प्रदर्शन की बात करें तो आपको बता दें मैक्सवेल ने 144. 10 की स्ट्राइक रेट से 15 मैचों में 513 रन बनाए हैं. ऐसे में अब उनकी  वापसी के बाद  RCB को उम्मीद रहेगी की ऐसा ही शानदार प्रदर्शन वो आगे भी कर के दिखाएं. 

rcb IPl lates News ab de villiers latest-news Glenn Maxwell Glenn maxwell arrived in india indian premier league ipl-2022
Advertisment
Advertisment
Advertisment