logo-image

IPL 2024 : रिंकू सिंह सहित इन 3 मैच विनर्स को भी मिलती है IPL में मामूली सैलरी, नाम कर देंगे हैरान

IPL 2024 : आईपीएल में कुछ ऐसे प्लेयर्स भी हैं, जिन्होंने अपनी टीमों के लिए प्रदर्शन तो किया है, मगर उन्हें सैलरी के नाम पर मामूली सी रकम मिलती है. आइए ऐसे 3 प्लेयर्स के बारे में आपको बताते हैं...

Updated on: 27 Nov 2023, 08:15 PM

नई दिल्ली:

IPL 2024 : दुनिया की सबसे अमीर फ्रेंचाइजी लीग आईपीएल में फ्रेंचाइजियां ऑक्शन में करोड़ों रुपये की बोली लगाती हैं और अपने साथ जोड़ती हैं. हाल ही में हार्दिक पांड्या की ट्रेडिंग को लेकर खबरें आ रही हैं कि मुंबई इंडियंस उन्हें 15 करोड़ के साथ-साथ ट्रांसफर मनी में भी मोटी रकम देगी. एक तरफ हार्दिक जैसे प्लेयर्स हैं, जिनपर फ्रेंचाइजी दोनों हाथ से पैसे लुटा रही है. वहीं, आईपीएल में कुछ ऐसे प्लेयर्स भी हैं, जिन्होंने अपनी टीमों के लिए प्रदर्शन तो किया है, मगर उन्हें सैलरी के नाम पर मामूली सी रकम मिलती है. आइए ऐसे 3 प्लेयर्स के बारे में आपको बताते हैं...

रिंकू सिंह

आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स के पोस्टर बॉय रिंकू सिंह ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और अपनी टीम के लिए मैच विनर साबित हुए थे. उन्होंने 14 मुकाबलों में 149.53 की स्ट्राइक रेट और 59.25 के औसत और 149.53 की स्ट्राइक रेट से 474 रन बनाए थे. इस दौरान गुजरात टाइटंस के खिलाफ आखिरी 5 गेंदों पर 5 छक्के ने उन्हें एक नई पहचान दिलाई. मगर, क्या आप जानते हैं कि रिंकू को KKR सैलरी के रूप में सिर्फ 55 लाख रुपये दे रही है. असल में, रिंकू IPL 2018 से ही KKR का हिस्सा हैं और हर बार फ्रेंचाइजी उन्हें रिटेन करती है. केकेआर ने उन्हें 2018 से 2021 तक 80 लाख रुपये में रिटेन किया, फिर 2022 और 2023 में उन्हें 55 लाख रुपये में रिटेन किया. नतीजन, 2018 से 2023 तक उनकी कुल IPL सैलरी 4.40 करोड़ रुपये रही. जो अब उनके कद के अनुसार, काफी कम लग रही है.

अजिंक्य रहाणे

IPL 2023 के ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने अजिंक्य रहाणे को 55 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा था. इस खिलाड़ी ने टीम को 5वीं बार ट्रॉफी जिताने में अहम भूमिका निभाई और कमाल का प्रदर्शन किया. आंकड़ों की बात करें, तो IPL 2023 में रहाणे ने 14 मैचों में 172.49 की स्ट्राइक रेट से 326 रन बनाए. उनके अनुभव और फॉर्म को देखकर ये कहना बिलकुल गलत नहीं होगा कि CSK उन्हें बहुत ही कम सैलरी दे रही है. 

तुषार देशपांडे

चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार स्पिनर तुषार देशपांडे को सैलरी के तौर पर सिर्फ 50 लाख रुपये मिलते हैं. जबकि इसी टीम ने आईपीएल 2023 के ऑक्शन में बेन स्टोक्स पर 16 करोड़ रुपये से भी अधिक की बोली लगाई थी और वो चंद मैच खेलकर ही वापस लौट गए थे. वहीं, तुषार टीम के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक थे और उन्होंने अपने मैच विनिंग प्रदर्शन से IPL 2023 में ट्रॉफी जिताई थी. उन्होंने 16 मैचों में 23 विकेट चटकाए थे.