Advertisment

Mahashivratri 2022 Special : विराट हैं महादेव के भक्त, ऐसी भक्ति सुन कर हैरान हो जाएंगे

Mahashivratri 2022 Special : विराट कोहली का मानना है कि आज वह जिस भी ऊंचाइयों पर हैं वह भगवान शिव के आशीर्वाद से ही है.

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
mahashivratri 2022 special virat kohli shiva team india ipl 2022

mahashivratri 2022 special virat kohli shiva team india ipl 2022( Photo Credit : Twitter)

Advertisment

Mahashivratri 2022 Special : आज हिंदू धर्म का सबसे बड़ा त्यौहार महाशिवरात्रि (Mahashivratri 2022) है. इस मौके पर हम आपको बताते हैं टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और शानदार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) से जुड़ी एक ऐसी बात जिसे शायद आप नहीं जानते होंगे. विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में शुरुआत की थी तब उनको टैटू का शौक हुआ करता था. यह आप सभी जानते हैं इस वक्त विराट कोहली के शरीर पर करीब 11 टैटू मौजूद है और इन सभी 11 टैटू का अपनी अलग अलग ही बात है. 11 में से 3 टैटू ऐसे हैं जो कि आपको बता देंगे कि विराट कोहली महादेव के कितने बड़े भक्त हैं.

विराट कोहली के शरीर पर उन तीन में से एक टैटू जो है उसमें भगवान शिव की तीसरी आंख बनी हुई है और यह टैटू उनके बाएं कंधे पर मौजूद है. विराट कोहली भी कई मौकों पर बोल चुके हैं कि यह वाला टैटू उनके दिल के काफी करीब है. दूसरे टैटू की बात करें विराट कोहली के बाएं हाथ पर ही ध्यान में लीन हुए भगवान शिव का एक टैटू मौजूद है. विराट कोहली बताते हैं कि इस टैटू के जरिए उनको अपनी ताकत को पहचानने में मदद मिलती है. और साथ ही हिंदू कथाओं के अनुसार कैलाश पर्वत पर बैठे हुए भगवान शिव की यह छवि सभी के लिए एक जिम्मेदारी लेकर आती है.

तीसरे और आखिरी टैटू की बात करें तो विराट कोहली के कंधे पर ओम शब्द का टैटू भी मौजूद है. आप सभी को जानते हैं कि ओम शब्द भगवान शिव से ही जुड़ा हुआ है. जब इसके बारे में विराट कोहली से पूछा गया था तो उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस टैटू के जरिए जब भी उनका आउट ऑफ फॉर्म चल रहा होता है तो उस समय एक ताकत के रूप में ओम की ध्वनि याद आती है.

तो यह वह तीन टैटू है जो विराट कोहली ने अपने शरीर पर भगवान शिव के लिए लगा रखे हैं. और साथ ही साथ विराट कोहली का भी मानना है कि आज वह जिस भी ऊंचाइयों पर हैं वह भगवान शिव के आशीर्वाद से ही है.

Mahashivratri 2022 P mahashivratri 2022 lucky zodiac signs Mahashivratri 2022 Puja TimeMahashivratri 2022 Bhimashankar Jyotirling mahashivratri 2022 mahashivratri 2022 date Mahashivratri 2022 Status Mahashivratri 2022 celebration Mahashivratri 2022 timing
Advertisment
Advertisment
Advertisment