IPL 2025: आईपीएल 2025 के आखिरी लीग मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के गेंदबाजों की पिटाई करते हुए धमाकेदार शतक ठोक दिया है. लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 228 रनों का लक्ष्य निर्धारित कर दिया है. लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत ने अपनी टीम को इस स्कोर तक पहुंचाने में सबसे अहम योगदान रहा.
ऋषभ पंत ने लगाया शानदार शतक
आईपीएल 2025 भले ही ऋषभ पंत के लिए कुछ खास ना रहा हो, लेकिन आखिरी मुकाबले में उन्होंने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए अपने आईपीएल करियर का दूसरा शतक ठोक दिया है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ की ओर से पंत तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए और 61 गेंदों पर 118 रनों की शानदार पारी खेलकर पवेलियन लौटे. पंत ने अपनी पारी में 11 चौके और 8 छक्के लगाए और उनका स्ट्राइक रेट 193.44 का रहा.
RCB को मिला 228 रनों का लक्ष्य
इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का 70वां यानि आखिरी लीग मैच खेला जा रहा है. इस मैच में टॉस जीतकर आरसीबी ने पहले गेंदबाी करने का फैसला किया. जहां, पहले बैटिंग करने उतरी लखनऊ की टीम ने कमाल की बल्लेबाजी की. ओपनिंग करने आए मिचेल मार्श ने 37 गेंदों पर 67 रनों की धमाकेदार पारी खेली. तो वहीं, कप्तान ऋषभ पंत तो मानो पूरे सीजन की कसर पूरी करके गए. पंत ने 61 गेंदों का सामना किया और 118 रनों की पारी खेली. पंत ने अपनी पारी में 11 चौके और 8 छक्के लगाए.
निकोलस पूरन 113 रन पर पवेलियन लौटे. इस तरह लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 20 ओवर में 227 रन बोर्ड पर लगाए. यानि अब अगर आरसीबी को ये मैच जीतना है, तो हर हाल में 228 रन बनाने होंगे.