/newsnation/media/post_attachments/images/2022/03/10/jpg-1-66.jpg)
lucknow super giants made a mistak before ipl 2022 gautam gambhir( Photo Credit : Twitter)
IPL 2022 : आईपीएल शुरू होने में बस कुछ ही दिन बाकी है. 26 मार्च से यह लीग शुरू हो जाएगी. सभी टीमें अपनी तैयारियां कर रही हैं, अभ्यास मैच भी शुरू हो चुके हैं. ज्यादा टीमों के खिलाड़ी उनके टीम से जुड़ चुके हैं और कुछ जल्दी खिलाड़ी जुड़ने वाले हैं. इसी बीच कुछ ऐसा हुआ है कि लखनऊ की टीम को माफी मांगनी पड़ी है क्योंकि उनसे एक बहुत बड़ी गलती हो गई है. खबर क्या है बताते हैं आपको. दरअसल पिछले दिन महिला दिवस के मौके पर लखनऊ की टीम ने एक फोटो शेयर कर दी थी उसी पर विवाद खड़ा हो गया.
Here's to the stalwarts of the Indian National Women's Cricket Team. 💙🇮🇳
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) March 8, 2022
Inspiring Everyday,
Inspiring Everywhere. 💪🔥#InternationalWomensDay#WomensDay#TeamIndia#WomenInBlue#LucknowSuperGiantspic.twitter.com/sH3zR9HGde
विवाद हुआ यह कि यह तस्वीर या फिर फोटो महिला क्रिकेट टीम के एक फैन ने बनाई थी जिसे लखनऊ की टीम ने बिना क्रेडिट देते हुए सोशल मीडिया पर अपने ट्विटर हैंडल अकाउंट से शेयर कर दिया. जिसके बाद उस फैन ने अपनी नाराजगी लखनऊ टीम के सामने रखी.
Mujhko Ranaji maaf karna
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) March 8, 2022
Galti mhare se ho gayi.
Post toh humne kar diya
Bas aapki waah-waahi reh gayi 🙌🙏#DerAayeDurustAaye
Inspiration credit: @IWomensCricket
नतीजा यह हुआ लखनऊ की टीम को तस्वीर बनाने वाले फैन से माफी मांगने पड़ी और साथ में उन्हें क्रेडिट भी देना पड़ा. आपको बताते चलें कि आज जब से सोशल मीडिया ताकतवर हुआ है तभी से बिना क्रेडिट दिए हुए कोई भी तस्वीर पोस्ट नहीं की जा सकती. लखनऊ ने अपनी गलती को सुधारते हुए सोशल मीडिया पर ही उस फैन से माफी मांगी. गौरतलब है कि लखनऊ सुपरजाइंट्स आईपीएल की सबसे महंगी टीम है. संजीव गोयनका ग्रुप ने 7090 करोड़ रुपए में इस टीम को खरीदा है. पहले मैच की बात करें तो लखनऊ अपना पहला मैच 28 मार्च के दिन गुजरात टाइटंस के साथ खेलेगी.