DC vs LSG IPL 2022 : रोमांचक मैच में लखनऊ ने दिल्ली को 6 रन से हराया

LSG vs DC IPL 2022 : आईपीएल 2022 अब उस मोड़ पर आ गया है जहां से प्लेऑफ की दौड़ तेज हो रही है.

author-image
Shubham Upadhyay
एडिट
New Update
lsg won by in ipl 2022 lsg vs dc kl rahul rishabh pant

lsg won by in ipl 2022 lsg vs dc kl rahul rishabh pant ( Photo Credit : Twitter)

LSG vs DC IPL 2022 : आईपीएल 2022 अब उस मोड़ पर आ गया है जहां से प्लेऑफ की दौड़ तेज हो रही है. अभी का मुकाबला दिल्ली और लखनऊ के बीच खेला गया. जिसमें टीम ने दिल्ली को 6 ऱन से हरा दिया. लखनऊ की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 195 रन बनाए. डी कॉक के बल्ले से 23 रन निकले वहीं राहुल (KL Rahul) ने 77 रन बनाए. साथ में दीपक हूडा (Deepak Hooda) ने भी शानदार 52 रन बनाए. दिल्ली की टीम के सामने बड़ा स्कोर था पर टीम दबाव को ठीक से झेल नहीं सकी. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) एक बार फिर से अच्छी शुरुआत को बड़ा नहीं बना सके.

Advertisment

दिल्ली की बात करें तो पृथ्वी और वार्नर फिर से सस्ते में चलता बने. 5 और 3 रन उनके बल्ले से निकले. मार्श को अच्छी शुरुआत मिली पर वो बड़ा कारनामा नहीं कर सके. ऋषभ पंत ने 44 रन बनाए पर मैच दिल्ली को नहीं जीता पाए.

इसी के साथ लखनऊ की टीम अंक तालिका में अच्छी स्थिति में आ गयी है. वहीँ दिल्ली का सफर आईपीएल 2022 में और ज्यादा मुश्किल हो गया है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि टीम किस तरह से कमबैक करती है.

HIGHLIGHTS

  • दिल्ली और लखनऊ के बीच खेला गया
  • लखनऊ ने दिल्ली को 6 ऱन से हरा दिया
  • लखनऊ की टीम अंक तालिका में अच्छी स्थिति में आ गयी
IPl lates News ipl-updates ipl DC vs LSG ipl-2022
      
Advertisment