LSG vs PBKS : मयंक यादव के सामने नहीं चला पंजाब का जादू, लखनऊ ने 21 रन से जीता मैच

LSG vs PBKS : आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स को हराकर लखनऊ सुपर जायंट्स ने सीजन की पहली जीत दर्ज कर ली है. ये उनका पहला होम मैच था और घरेलू मैदान पर उन्होंने कमाल की जीत अपने नाम की.

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
lsg vs pbks result

lsg vs pbks result( Photo Credit : Social Media)

LSG vs PBKS : इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 11वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच इकाना स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने टॉस जीता और बल्लेबाजी का फैसला किया. टीम एफर्ट के साथ LSG ने 199 रन बोर्ड पर लगाए. जवाब में पंजाब की टीम 178 के स्कोर तक ही पहुंच पाई और लखनऊ ने 21 रन से मैच जीत लिया. इसी के साथ IPL 2024 में लखनऊ का जीत का खाता भी खुल गया है. 

Advertisment

21 रन से हार गई पंजाब किंग्स

लखनऊ सुपर जायंट्स के दिए 200 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की टीम ने कमाल की शुरुआत की थी. शिखर धवन और जॉनी बेयरस्टो की ओपनिंग जोड़ी ने 102 रनों की पार्टनरशिप की. तभी LSG को मयंक यादव ने 42(29) रन के स्कोर पर बेयरस्टो को चलता कर दिया. इसके बाद प्रभसिमरन सिंह 19(7), जितेश शर्मा 6(9) के स्कोर पर आउट हुए. शिखर धवन ने 50 गेंदों पर 70 रनों की अच्छी पारी खेली, जिसमें उन्होंने 3 छक्के और 7 चौके लगाए. 

लियाम लिविंगस्टोन 28(17) और शशांक सिंह 9(7) के स्कोर पर नाबाद लौटे. लेकिन, ये अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए और पंजाब किंग्स ने 20 ओवर के खेल में 5 विकेट गंवाकर 178 रन बनाए. लखनऊ की ओर से कमाल की गेंदबाजी हुई. खासतौर पर 21 साल के मयंक यादव ने डेब्यू मैच में जिस रफ्तार से पंजाब के होश उड़ाए, वो तो देखते ही बन रही थी. जी हां, युवा गेंदबाज ने अपने स्पेल में 27 रन दिए और 3 विकेट चटकाए. उनके अलावा मोहसिन खान ने 2 विकेट अपने खाते में दर्ज किए. 

लखनऊ सुपर जायंट्स ने बनाया था 199/8 का स्कोर

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में 199/8 का स्कोर खड़ा किया था. लखनऊ के लिए सबसे बड़ी पारी क्विंटन डी कॉक ने खेली, जिन्होंने 54(38) रन की पारी खेली. उनके अलावा, क्रुणाल पांड्या 43922) और निकोलस पूरन ने 42(21) रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. केएल राहुल 15, देवदत्त पडिक्कल 9, मार्कस स्टोइनिस 19, आयुष बडोनी 8, मोहसिन खान 2 रन बनाकर आउट हुए. इस तरह लखनऊ की टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाए. 

Source : Sports Desk

punjab-kings lsg vs pbks result LUCKNOW SUPER GIANTS IPL NEWS HINDI IPL 2024 LSG vs PBKS cricket news in hindi ipl
      
Advertisment