LSG vs PBKS: आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स ने लगातार अपना दूसरा मैच भी जीत लिया है. पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपर जाइंटस को उसके घर में 8 विकेट से हराया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ की टीम ने 7 विकेट पर 171 रन बनाए थे. जवाब में पंजाब किंग्स की टीम ने 16.2 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया. पंजाब के लिए प्रभसिमरन सिंह ने 69 रनों का योगदान दिया. जबकि श्रेयस अय्यर 52 और नेहाल वढेरा 43 रन बनाकर नाबाद रहे. वहीं LSG के लिए दोनों विकेट दिग्वेश राठी ने चटकाए.
PBKS के लिए प्रभसिमरन सिंह ने खेली दमदार पारी
172 रनों की लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स ने 26 रन के स्कोर पर प्रियांश आर्य के रूप में पहला विकेट गंवाया. प्रियांश सिर्फ 9 गेंद पर 8 रन बनाकर आउट हो गए, उन्हें दिग्वेश राठी ने पवेलियन भेजा, लेकिन इसके बाद प्रभसिमरन सिंह ने श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर PBKS की पारी को आगे बढ़ाया. दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 84 रनों की साझेदारी हुई, लेकिन फिर दिग्वेश राठी ने ही प्रभसिमरन को पवेलियन भेजा. प्रभसिमरन सिंह 34 गेंद पर 69 रनों की पारी खेलकर आउट हुए. इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 3 छक्के लगाए.
श्रेयस अय्यर और नेहल वढेरा ने पंजाब किंग्स को दिलाई जीत
इसके बाद पंजाब किंग्स के कप्तान और युवा बल्लेबाज नेहाल वढेरा ने मिलकर पंजाब किंग्स को 8 विकेट से शानदार जीत दिलाई. अय्यर 30 गेंद पर 52 रन बनाकर नाबाद रहे. इस दौरान उन्होंने 3 चौके और 4 छक्के लगाए. वहीं नेहाल वढेरा ने कमाल की बल्लेबाजी की. नेहाल 25 गेंद पर 43 रन बनाकर नाबाद रहे. इस दौरान उन्होंने 3 चौके और 4 लंबे-लंबे छक्के लगाए.
ऐसी रही LSG की बल्लेबाजी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपर जाइंट्स के लिए निकोलस पूरन ने सबसे ज्यादा 38 गेंदों पर 44 रनों की पारी खेली. जबकि आयुष बडोनी ने 33 गेंदों पर 41. एडेन मार्करम ने 28 और अब्दुल समद ने 27 रनों का योगदान दिया था. वहीं पंजाब किंग्स के लिए अर्शदीप सिंह ने 3, लॉकी फर्ग्यूसन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्को यानसन और युजवेंद्र चहल ने 1-1 विकेट चटकाए.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: चिन्नास्वामी में मैच का रोमांच होगा दोगुना, जब आमने-सामने होंगे आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले 2 खिलाड़ी
यह भी पढ़ें: IPL 2025: GT के खिलाफ खूब बोलता है विराट कोहली का बल्ला, 114.67 के औसत से बना दिए हैं इतने रन