IPL 2025: असली रोमांच तो LSG vs PBKS मैच में दिखेगा, जब आमने-सामने होंगे आईपीएल इतिहास के 2 सबसे महंगे खिलाड़ी

IPL 2025: आईपीएल 2025 का 13वां मैच LSG और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा. इस मैच में आईपीएल इतिहास के 2 सबसे महंगे खिलाड़ी खेलने उतरेंगे. वहीं दोनों टीमों में एक से बढ़कर एक धुरंधर बल्लेबाज हैं जो इस मैच में धमाल मचा सकते हैं.

author-image
Roshni Singh
New Update
Shreyas Iyer

IPL 2025: असली रोमांच तो LSG vs PBKS मैच में दिखेगा, जब आमने-सामने होंगे आईपीएल इतिहास के 2 सबसे महंगे खिलाड़ी (Social Media)

LSG vs PBKS IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का रोमांच जारी है. टूर्नामेंट में अब तक 12 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें कई मैच रोमांचक रहे हैं. अब आईपीएल 2025 का 13वां मैच 1 अप्रैल को लखनऊ सुपर जाइंट्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें लखनऊ के इकाना स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. इस मैच में आईपीएल इतिहास के 2 सबसे महंगे खिलाड़ी खेलने उतरेंते और अपनी-अपनी टीम की कमान संभालेंगे. ये खिलाड़ी LSG के कप्तान ऋषभ पंत और PBKS के कप्तान श्रेयस अय्यर हैं.

Advertisment

LSG vs PBKS मैच में ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर पर रहेगी फैंस की नजर

IPL 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स को चैंपियन बनाने वाले श्रेयस अय्यर को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा और वो आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए, लेकिन कुछ ही देर में ऋषभ पंत ने अय्यर का ये रिकॉर्ड़ अपने नाम कर लिया. LSG ने ऋषभ पंत को 27 करोड़ में खरीदा और वो आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए.

अब आईपीएल इतिहास के 2 सबसे महंगे खिलाड़ी पहली बार IPL 2025 में आमने-सामने होंगे. ये दोनों खिलाड़ी अपनी-अपनी टीम की भी कमाल संभालेंगे. ऐसे में LSG vs PBKS के इस मैच में ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर पर सबकी नजरें रहने वाली हैं.

श्रेयस अय्यर ने पहले ही मैच में दिखाया था दम, ऋषभ पंत अब तक रहे फ्लॉप

IPL 2025 में पंजाब किंग्स ने अब तक सिर्फ एक मैच खेला है. इस मैच में श्रेयस अय्यर की नाबाद 97 रनों की पारी के दम पर PBKS ने गुजरात टाइटंस को हराया था. जबकि LSG की टीम 2 मैच खेली है, जिसमें से DC के खिलाफ हार का सामना किया, जबकि SRH के खिलाफ जीत हासिल की. पहले मैच में ऋषभ पंत बिना खाता खोले ही आउट हो गए. जबकि दूसरे मैच में सिर्फ 15 रन बनाए.

IPL 2025 में गेंदबाजों की मुश्किलें बढ़ सकते हैं LSG और PBKS के ये बल्लेबाज

आईपीएल 2025 में LSG के ओपनर मिचेल मार्श और नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने वाले निकोलस पूरन गेंदबाजों की सिरदर्द बन चुके हैं. वहीं PBKS के लिए श्रेयस अय्यर के अलावा शशांक सिंह और प्रिंस आर्य ने बल्ले से धमाल मचाया था. अब ये खिलाड़ी LSG vs PBKS के मैच में विरोधी टीमों की मुश्किलें खड़ी कर सकती है.

LSG vs PBKS मैच में बन सकते हैं 500 रन

IPL 2025 में अब तक कई मैचों में एक टीम ने 200 से ज्यादा स्कोर खड़ा किया है. आईपीएल 2025 के पहले मैच में ही SRH ने 286 रन बना दिए थे. चेज करते हुए RR ने भी 250 से ज्यादा रन बना लिए थे. इस सीजन LSG और PBKS ने अपने मैचों में 200 से ज्यादा का स्कोर बनाया है. पंजाब किंग्स ने पहले मैच में 243 रन बनाया था. ऐसे में LSG vs PBSK के मैच में दोंनों टीमों की ओर से 500 का स्कोर देखने को मिल सकता है.

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: '11 किलोमीटर दूर खेलने जाता था' पिता ने बताई बेटे के संघर्ष की कहानी, कड़ी मेहनत से आईपीएल तक पहुंचे अश्विनी कुमार

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: नीता अंबानी ने किया रोहित को इग्नोर, सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है ये वीडियो

ipl-news-in-hindi LSG vs PBKS punjab-kings Indian Premier League 2025 indian premier league shreyas-iyer Rishabh Pant IPL 2025
      
Advertisment