LSG vs KKR Head to Head : लखनऊ और कोलकाता में किसका पलड़ा है भारी? हेट टू हेड आकड़ों में देख लीजिए

LSG vs KKR Head to Head : आईपीएल 2024 का 54वां मैच 5 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. चलिए जानते हैं कि हेड टू हेड आंकड़े में किसका पलड़ा भारी है.

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
LSG vs KKR Head to Head

LSG vs KKR Head to Head ( Photo Credit : Social Media)

Lucknow Super Giants vs Kolkata Knight Riders Head to Head : लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल 2024 का 54वां मैच खेला जाएगा. दोनों टीमें 5 मई को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में आमने-सामने होगी. कोलकाता ने इस सीजन 10 में से 7 मुकाबलों में जीत हासिल कर 14 पॉइंट्स के साथ टेबल पर दूसरे स्थान पर है. वहीं, लखनऊ की टीम ने 10 में से 6 मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में 12 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है. दोनों टीमों के बीच प्लेऑफ के लिए रेस लगी है. ऐसे में इस मैच को जीतकर दोनों टीमें प्लेऑफ में खुद को और मजबूत करना चाहेंगी. तो चलिए जानते हैं कि हेड टू हेड में किसका पलड़ा भारी रहा है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Team India ICC Trophy : भारत के पास हैं कुल 5 ICC ट्रॉफी, धोनी के अलावा इन कप्तानों ने जिताई ट्रॉफीज

लखनऊ और कोलकाता की हेड टू हेड (LSG vs KKR Head to Head) 

लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की हेड टू हेड आंकड़ों की बात करें तो दोनों के बीच अब तक 4 बार आमना-सामना हुआ है. जिसमें से LSG ने 3 मैच जीते हैं, जबकि केकेआर को एक मैच में जीत हासिल हुई है. ऐसे में यहां लखनऊ का पलड़ा भारी रहा है. 

वहीं आईपीएल 2024 के सीजन में  शुरुआत में लखनऊ और कोलकाता के बीच मुकाबला खेला गया था.  यह मुकाबला कोलकाता के गढ़ ईडन गार्डन्स में खेला गया था. लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केएल राहुल और निकोलस पूरन के दम पर 7 विकेट पर 161 रन बनाए थे. जवाब में KKR ने फिल सॉल्ट के नाबाद धुआंधार पारी के दम पर 9 विकेट से आसान जीत हासिल की.

कैसी होगी लखनऊ की पिच? (LSG vs KKR Pitch Report) 

लखनऊ की इकाना की पिच पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं होता है. ये पिच हमेशा से ही लो स्कोरिंग रही है. लखनऊ में दोनों तरह की पिच हो सकती हैं. अगर यहां पर काली मिट्टी की पिच हुई तो ये गेंदबाजों के लिए मददगार होगी, क्योंकि काली मिट्टी वाली पिच पर गेंद गिरने के बाद धीमी गति से आती है. जिसे बल्लेबाज पढ़ नहीं पाया है. वहीं अगर पिच लाल मिट्टी की होती है तो ये बल्लेबाजों को लिए फायदेमंद साबित होती है. ये लाल मिट्टी की पिच पर स्पिनर कमाल करते हैं. 

LUCKNOW SUPER GIANTS kolkata-knight-riders Lucknow Pitch Report ucknow Super Giants vs Kolkata Knight Riders Head to Head आईपीएल लोकसभा चुनाव 2024 lucknow super giants vs kolkata knight riders LSG vs KKR Head to Head kl-rahul LSG vs KKK IPL 2024 LSG vs KKR ipl
      
Advertisment