LSG vs DC Pitch Report: आईपीएल 2025 का 40वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. दिल्ली कैपिटल्स ने इस सीजन 7 में से 5 मैच जीतकर प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है. जबकि लखनऊ ने 8 में से 5 मैचों में जीत हासिल की है. वहीं लखनऊ और दिल्ली के बीच यह मुकाबला काफी टक्कर का हो सकता है, क्योंकि इस सीजन के पिछले मैच में जब दोनों की भिड़ंत हुई थी तो DC ने एक विकेट से जीत हासिल की थी. चलिए इस वीडियो में जानते हैं कि इकाना का पिच का मिजाज कैसा रहने वाला है.