/newsnation/media/media_files/2025/04/22/pzvBgEWALrn4xT3aTHF2.jpg)
LSG vs DC: दिल्ली ने जीता टॉस, लखनऊ पहले करेगी बल्लेबाजी, देखें दोनों की प्लेइंग 11 (Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
LSG vs DC: आईपीएल 2025 (IPL 2025) के 40वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर लखनऊ सुपर जायंट्स को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया है. DC ने अपनी प्लेइंग 11 में एक बदलाव किया है.
LSG vs DC: दिल्ली ने जीता टॉस, लखनऊ पहले करेगी बल्लेबाजी, देखें दोनों की प्लेइंग 11 (Social Media)
LSG vs DC: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 40वां मैच आज लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है. दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. अब लखनऊ की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी. दिल्ली के कैपिटल्स के प्लेइंग11 में एक बदलाव हुआ है. वहीं लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत ने बताया कि उनके प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग 11: अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विपरज निगम, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, दुष्मंथा चमीरा, मुकेश कुमार
लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग 11: एडन मार्कराम, मिशेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), अब्दुल समद, डेविड मिलर, शार्दुल ठाकुर, दिग्वेश सिंह राठी, रवि बिश्नोई, आवेश खान, प्रिंस यादव.
IPL 2025 में इससे पहले जब लखनऊ और दिल्ली की टीम विशाखापत्तनम में भिड़ंत हुई थी, तब उस रोमांचक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने 1 विकेट से बाजी मारी थी. पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स ने 8 विकेट पर 209 रन बनाए थे. LSG के लिए मिचेल मार्श ने 72 और निकोलस पूरन ने 75 रनों की पारी खेली थी.
इसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने 65 पर 5 विकेट गंवा दिए थे, जिसके बाद ऐसा लगा कि LSG के मुकाबले को आसानी से जीत लेगी, लेकिन फिर आशुतोष शर्मा और विप्रज निगम का तूफान देखने को मिला. इन दोनों ने तूफानी पारी से दिल्ली कैपिटल्स को एक बेहद ही रोमांच मैच में एक विकेट से जीत दिला दी. आशुतोष 31 गेंद पर 66 रन बनाकर नाबाद रहे थे. विप्रज ने 15 गेंदों पर 39 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी.
अब ऋषभ पंत की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम अपने घर में दिल्ली कैपिटल्स को हराकर अपनी पिछली हार का बदला लेना चाहेगी. वहीं अक्षर पटेल की कप्तानी वाली DC फिर से लखनऊ को शिकस्त देना चाहेगी. ऐसे में दोनों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलने वाली है.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: आखिर क्या है विराट कोहली का वो रिकॉर्ड जो 8 साल से टूटने का नहीं ले रहा नाम? इस सीजन भी सब रह जाएंगे पीछे
यह भी पढ़ें: IPL 2025: 300 से भी ज्यादा की स्ट्राइक रेट से एक पारी में रन बनाए हैं ये 2 खिलाड़ी, एक अनकैप्ड प्लेयर शामिल