/newsnation/media/media_files/2025/04/22/o6Ft0JBkOWMPKKNC436B.jpg)
LSG vs DC, IPL 2025: ये 3 गेंदबाज ले सकते हैं सबसे ज्यादा विकेट, एक युवा स्पिनर भी लिस्ट में शामिल
DC vs LSG: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में लीग स्टेज का 40वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा. यह मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होगा, दोनों ही टीमों ने इस सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है जहां Lsg ने 8 में से 5 मैच जीते हैं वहीं DC ने 7 में से 5 मैच जीते हैं. यह मैच दोनों ही टीमों के लिए अहम है. मैच जीतने में बल्लेबाजों के साथ ही गेंदबाजों का भी उतना ही योगदान रहता है. आइए जानते हैं कि इस अहम मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-3 गेंदबाज कौन हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: इस सीजन भी नहीं टूटेगा विराट कोहली का महारिकॉर्ड? 2016 में RCB के लिए रचा था इतिहास
1. कुलदीप यादव
दिल्ली के चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव इस सीजन में बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने अभी तक 7 मैचों में 12 विकेट झटके हैं और उनकी औसत 14.58 की रही है. सबसे खास बात ये है कि उनकी इकॉनमी रेट सिर्फ 6.25 है, जो टी20 मैचों में काफी शानदार मानी जाती है. पिछले मैच में उन्होंने 4 ओवरों में 30 रन देकर एक विकेट लिया था. लखनऊ की धीमी पिच पर स्पिनरों को मदद मिलती है. ऐसे में कुलदीप यादव इस मैच मे सबसे ज्यादा विकेट ले सकते हैं और टीम की जीत मे अहम रोल अदा कर सकते हैं.
2. मिचेल स्टार्क
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने इस साल अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया है. अब तक 7 मुकाबलों में उन्होंने 10 विकेट लिए हैं. हालांकि उनकी इकॉनमी रेट 10.68 रही है, जो थोड़ी महंगी है, लेकिन विकेट लेने में कामयाब रहे हैं. लखनऊ के खिलाफ वो नई गेंद से खतरनाक साबित हो सकते हैं. इस सीजन के चौथे मुकाबले मे जब पहली बार दोनो टीमों के बीच मुकाबला हुआ था तब मिचेल स्टार्क ने 4 ओवर मे 42 रन देकर 3 विकेट लिए थे.इस मैच मे भी मिचेल स्टार्क कुछ ऐसा ही कारनामा कर सकते हैं.
3. दिग्वेश राठी
मिस्ट्री स्पिनर दिग्वेश राठी ने अपने पहले ही आईपीएल सीजन में अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया है. उन्होंने इस सीजन में 8 मैचों में 9 विकेट लिए हैं और उनका इकॉनमी रेट 7.43 रहा है. हालांकि राजस्थान के खिलाफ पिछले मैच में दिग्वेश कोई विकेट नहीं ले पाए थे और 4 ओवर में 30 रन दिए थे, लेकिन घरेलू मैदान पर टीम को उनकी गेंदबाजी से काफी उम्मीदें हैं. लखनऊ की पिच पर वह अपनी फिरकी से बल्लेबाजों को फंसा सकते हैं. और इस मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेकर वह टीम को मैच जिताने में अहम भूमिका निभा सकते हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: आरसीबी को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए चाहिए इतने अंक, आईपीएल 2025 में अब खेलने हैं कुल 6 मैच