/newsnation/media/post_attachments/images/2023/03/14/1425687-lsgteam-39.jpg)
lsg is going to win ipl 2023 indian premier league( Photo Credit : Twitter)
LSG IPL 2023 : आईपीएल 2023 का पहला मुकाबला 31 मार्च के दिन खेला जाएगा. चेन्नई सुपर किंग्स के साथ गुजरात की टीम लड़ती हुई नजर आने वाली है. चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल की सफलतम टीमों में से एक है. वहीं गुजरात की बात करें तो टीम लगातार दूसरी बार खिताब अपने नाम करना चाहेगी. देखने वाली बात है कि किस तरह से हार्दिक धोनी की चुनौतियों का सामना करते हैं. गुजरात के साथ पिछले सीजन एक और नई टीम आईपीएल में आई थी, नाम है लखनऊ सुपरजाएंटस. इस सीजन की बात करें तो लखनऊ कमाल मचा सकती है.
टीम की बल्लेबाजी है कमाल की
टीम की बल्लेबाजी की बात करें तो एक से एक कमाल के बल्लेबाज टीम के पास मौजूद हैं. क्विंटन डी कॉक (wk), केएल राहुल (c), दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन वो नाम हैं जो किसी भी टीम के गेंदबाजों की धुनाई कर सकते हैं. साथ में एक बड़ा स्कोर बनाने के लिए टीम की मदद कर सकते हैं.
गेंदबाजी में कोई भी नहीं है खामी
अगर वहीं गेदबाजी की बात करें तो आवेश खान, मोहसिन खान, रवि बिश्नोई के साथ मार्क वुड जैसे शानदार गेंदबाज मौजूद हैं. टीम के पास तेज गेंदबाजी के साथ स्पिन का भी अच्छा तडका मौजूद है. ऐसे में कह सकते हैं कि इस बार केएल राहुल की टीम अलग ही नजर आ सकती है.
LSG संभावित प्लेइंग इलेवन:
क्विंटन डी कॉक (wk), केएल राहुल (c), दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, मार्कस स्टोइनिस, आयुष बडोनी, क्रुणाल पांड्या, रवि बिश्नोई, आवेश खान, मार्क वुड, मोहसिन खान / जयदेव उनादकट
IPL 2023 के लिए लखनऊ की टीम :
विकेटकीपर: क्विंटन डी कॉक (दक्षिण अफ्रीका), मनन वोहरा, निकोलस पूरन (वेस्टइंडीज),
बल्लेबाज: केएल राहुल, आयुष बडोनी.
ऑलराउंडर: कृष्णप्पा गौतम, दीपक हुड्डा, काइल मेयर्स (वेस्टइंडीज), क्रुणाल पांड्या, करण शर्मा, मार्कस स्टोइनिस (ऑस्ट्रेलिया), रोमारियो शेफर्ड (वेस्ट इंडीज), डेनियल सैम्स (ऑस्ट्रेलिया), प्रेरक मांकड़, स्वप्निल सिंह, युधवीर चरक,
गेंदबाज: आवेश खान, मोहसिन खान, रवि बिश्नोई, मार्क वुड (इंग्लैंड), मयंक यादव, जयदेव उनादकट, यश ठाकुर, अमित मिश्रा, नवीन-उल-हक (एएफजी).
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us