IPL 2023 : आईपीएल 2023 31 मार्च से शुरु हो रहा है. पहला मुकाबले चेन्नई और गुजरात के बीच होने जा रहा है. गुजरात की टीम अभी तक आईपीएल में चेन्नई से एक भी मुकाबला नहीं हारी है. ऐसे में टीम की पूरी कोशिश रहेगी कि इस रिकॉर्ड को कायम रखा जाए. वहीं बात चेन्नई की करें तो टीम अपनी जीत की लय को पकड़ना चाहेगी. धोनी की बात करें तो चेन्नई के लिए उनकी फॉर्म बड़ा फैक्टर साबित हो सकती है. इस सीजन केएल राहुल के लिए भी जीत बेहद जरुरी है. हार्दिक ने जिस तरह से पिछले सीजन अपनी कप्तानी में नई टीम को जीत दिला दी, उससे कहीं ना कहीं राहुल के ऊपर भी प्रेशर बड़ता जा रहा है.
केएल के पास हैं ऑलराउंडर की ताकत
लखनऊ टीम की बात करें तो इस टीम के पास शानदार ऑलराउंडर मौजूद हैं. इसी वजह से इस बार लखनऊ के चांस बढ़ रहे हैं. हालांकि टीम पिछले सीजन वो काम नहीं कर सकी थी, जो टीम से उम्मींद की जा रही थी. देखने वाली बात होती है कि टीम के लिए ये ताकत कितनी कारगर साबित होती है.
तेज गेंदबाजों की कमी टीम को ट्रॉफी से दूर रख सकती है
टीम के पास तेज गेंदबाजों की कमी नजर आ रही है. पिछले सीजन भी इस समस्या से राहुल को दो-चार होना पड़ा था. अब एक बार फिर से टीम अपने तेज गेंदबाजों को याद कर सकती है. ऐसे में देखने वाली बात होती है कि राहुल किस तरह से अपनी इस समस्या को दूर करते हैं.
राहुल की फॉर्म भी है चिंता का विषय
के एल राहुल खुद अपनी खराब फॉर्म से परेशान हैं. भारतीय टीम की बात करें तो के एल राहुल से खराब खेल की वजह से उप-कप्तानी भी ले ली गई थी. इसलिए अगर लखनऊ को जीतना है तो केएल का चलना बेहद ही जरुरी है.