/newsnation/media/post_attachments/images/2020/10/11/dc-vs-mi-91.jpg)
MIvsDC Live( Photo Credit : File)
आज आईपीएल 2020 के दूसरे मैच में इस साल की दो सबसे बड़ी टीमें आमने सामने हैं. आज मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच है. एक तरफ दिल्ली कैपिटल्स के 10 प्वाइंट्स हैं, वहीं मुंबई इंडियंस भी ज्यादा पीछे नहीं है. उनके भी आठ प्वाइंट्स हैं. लेकिन आज जो भी टीम जीतेगी, वह प्वाइंट्स टेबल में सबसे ऊपर पहुंच जाएगी. आज रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर के बीच भी जंग होनी है. दोनों अपनी अपनी टीम के लिए कप्तानी तो करेंगे ही, साथ ही दोनों अच्छे फार्म में भी हैं. आज देखना दिलचस्प होगा कि ये दोनों एक दूसरे के लिए क्या रणनीति बनाएंगे. साथ ही किसका बल्ला चलेगा और कौन सस्ते में निपट जाता है.
मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2020 के आज के मैच में दिल्ली कैपिटल्स को पांच विकेट से हरा दिया. दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 162 रन बनाए थे. मुंबई इंडियंस को यह मैच जीतने के लिए 163 रनों की जरूरत थी. मुंबई इंडियंस ने आखिरी ओवर में रन बना लिए और मैच अपने नाम कर लिया. मैच के आखिरी ओवर में मुंबई इंडियंस को सात रन की जरूरत थी, लेकिन क्रूणाल पांड्या ने मार्कस स्टॉयनिस की पहली ही गेंद पर चौका मार दिया और मैच अपने कब्जे में कर लिया. हालांकि मैच रोचक रहा. इस जीत के साथ ही मुंबई इंडियंस दस प्वाइंट्स के साथ प्वाइंट्स टेबल में दस अंकों के साथ सबसे ऊपर पहुंच गई है. इस हार के साथ ही दिल्ली कैपिटल्स नंबर दो पर आ गई है.
Source : Sports Desk