KXIP vs CSK Highlights : CSK ने KXIP को दस विकेट से हराया, मिले दो प्‍वाइंट्स

आईपीएल 2020 में आज एमएस धोनी अपना बहुत खास मैच खेल रहे हैं. आज का मैच चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स को हर हाल में जीतना ही होगा. आईपीएल 2020 का पहला मैच मुंबई इंडियंस से जीतने के बाद सीएसके की टीम लगातार तीन मैच हार चुकी है.

author-image
Pankaj Mishra
New Update
csk vs kxip

CSKvsKXIP( Photo Credit : File)

आईपीएल 2020 में आज एमएस धोनी अपना बहुत खास मैच खेल रहे हैं. आज का मैच चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स को हर हाल में जीतना ही होगा. आईपीएल 2020 का पहला मैच मुंबई इंडियंस से जीतने के बाद सीएसके की टीम लगातार तीन मैच हार चुकी है. ऐसे में एमएस धोनी की कप्‍तानी वाली चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स की टीम प्‍वाइंट्स टेबल में सबसे नीचे है. सीएसके कभी भी प्‍वाइंट्स टेबल में सबसे नीचे नहीं रहना चाहेगी, आज का मैच जीतकर टीम दो प्‍वाइंट्स लेकर आगे बढ़ना चाहेगी, ताकि प्‍लेआफ में जाने की टीम की संभावना जिंदा बनी रहे. आज के मैच की दोनों टीमों की बात करें तो एक तरफ सीएसके की कप्‍तानी एमएस धोनी करेंगे, वहीं दूसरी ओर किंग्‍स इलेवन पंजाब की कप्‍तानी केएल राहुल करेंगे. किंग्‍स इलेवन पंजाब भी अपने दो लगातार मैच हार चुकी है. इसलिए किंग्‍स की कोशिश होगी कि ये मैच जीतकर आगे बढ़ा जाए. 

Advertisment

Source : Sports Desk

kxip IPL Live mahendra-singh-dhoni MS Dhoni csk kxipvscsk cskvskxip Dubai International Cricket Stadium lokesh-rahul
      
Advertisment