logo-image

SRH vs KXIP Highlights : SRH ने KXIP को 69 रन से हराया, तीसरी जीत मिली

आईपीएल 2020 में आज एक तरफ हैं किंग्‍स इलेवन पंजाब के कप्‍तान केएल राहुल और उनके सामने हैं सनराइजर्स हैदराबाद के कप्‍तान डेविड वार्नर. खास बात ये है कि ये दोनों टीमें प्‍वाइंट्स टेबल में काफी नीचे चल रही हैं.

Updated on: 08 Oct 2020, 06:34 PM

नई दिल्‍ली :

आईपीएल 2020 में आज एक तरफ हैं किंग्‍स इलेवन पंजाब के कप्‍तान केएल राहुल और उनके सामने हैं सनराइजर्स हैदराबाद के कप्‍तान डेविड वार्नर. खास बात ये है कि ये दोनों टीमें प्‍वाइंट्स टेबल में काफी नीचे चल रही हैं, इसलिए दोनों टीमों के लिए आज का मैच जीतना बहुत जरूरी है. जो भी टीम आज का मैच हारेगी, उसके लिए प्‍लेआफ यानी टॉप 4 में पहुंचना बहुत मुश्‍किल हो जाएगा. आज दोनों टीमों के लिए करो या मरो का मैच है. इसलिए दोनों कप्‍तान जीजान से मैच जीतने की कोशिश करेंगे. 

दोनों टीमों का ये छठा मैच है. इससे पहले डेविड वॉर्नर की कप्‍तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद और केएल राहुल की कप्‍तानी वाली किंग्‍स इलेवन पंजाब की टीमें 5-5 मैच खेल चुकी हैं. सनराइजर्स हैदराबाद को 5 में से केवल दो मैचों में जीत मिली हैं, वहीं दूसरी ओर किंग्‍स पंजाब को 5 में से केवल 1 मैच में ही जीत नसीब हुई है. प्‍वाइंट्स टेबल में हैदराबाद और पंजाब दोनों ही टीमें काफी पीछे चल रही हैं.

calenderIcon 23:23 (IST)
shareIcon

शुरुआत में मैच हराने की वाली सनराइजर्स हैदराबाद ने शानदार वापसी की और अब टीम छह में से तीन मैच जीत चुकी है.  यानी डेविड वार्नर की कप्‍तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद के अब छह अंक हो गए हैं. आज के मैच में बड़े स्‍कोर का पीछा करने उतरी किंग्‍स इलेवन पंजाब को पहला झटका जल्‍दी ही लग गया, जब आपसी समझ में गलती होने के बाद मयंक अग्रवाल रन आउट हो गए.  किंग्‍स इलेवन पंजाब की ओर से केवल निकोलस पूरन ने मैच बचाने की कोशिश की, निकोलस पूरन ने 37 गेंद पर 77 रन की पारी खेली. उन्‍होंने सात छक्‍के और पांच चौके मारे. लेकिन राशिद खान ने अपने आखिरी ओवर में उन्‍हें आउट कर दिया और मैच पर अपनी टीम सनराइजर्स हैदराबाद को वापसी कराई और मैच जिता भी दिया. 

calenderIcon 23:22 (IST)
shareIcon

आईपीएल 2020 के आज के मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने किंग्‍स इलेवन पंजाब को 69 रन से हरा दिया. इस हार के साथ ही किंग्‍स इलेवन पंजाब की अब प्‍लेऑफ में पहुंचने की संभावना बहुत कम हो गई है.  किंग्‍स इलेवन पंजाब अब तक छह मैच खेल चुकी हैं, इसमें से पांच में हार और एक ही मैच में जीत नसीब हुई है. ऐसे में टीम के पास अब केवल दो ही प्‍वाइंट्स हैं. 

calenderIcon 23:21 (IST)
shareIcon

SRH ने KXIP को 69 रन से हराया, तीसरी जीत मिली

calenderIcon 23:12 (IST)
shareIcon

राशिद खान का एक और विकेट, KXIP का स्‍कोर 126/8

calenderIcon 23:09 (IST)
shareIcon

राशिद खान ने निकोलस पूरन को किया चलता, स्‍कोर 126/7

calenderIcon 23:02 (IST)
shareIcon

मुजीब उर रहमान आउट, KXIP का स्‍कोर 126/6

calenderIcon 22:51 (IST)
shareIcon

मंदीप सिंह को राशिद खान ने किया बोल्‍ड, स्‍कोर 115/5

calenderIcon 22:48 (IST)
shareIcon

KXIP ने 12 ओवर में बनाए 112 रन

calenderIcon 22:42 (IST)
shareIcon

ग्‍लेन मैक्‍सवेल सात रन बनाकर रन आउट, स्‍कोर 105/4

calenderIcon 22:37 (IST)
shareIcon

KXIP के दस ओवर में 96 रन, तीन विकेट गिरे

calenderIcon 22:35 (IST)
shareIcon

निकोलस पूरन का तूफानी अर्धशतक, स्‍कोर 95/3

calenderIcon 22:19 (IST)
shareIcon

केएल राहुल 11 रन बनाकर आउट, स्‍कोर 58/3

calenderIcon 22:17 (IST)
shareIcon

सातवें ओवर में KXIP के 50 रन पूरे

calenderIcon 22:15 (IST)
shareIcon

KXIP ने छह ओवर में बनाए 45/2 रन

calenderIcon 22:05 (IST)
shareIcon

KXIP का दूसरा विकेट गिरा, स्‍कोर 31/2

calenderIcon 21:50 (IST)
shareIcon

दूसरे ओवर में KXIP का विकेट गिरा, मयंक अग्रवाल रन आउट

calenderIcon 21:46 (IST)
shareIcon

KXIP ने पहले ओवर में बनाए नौ रन

calenderIcon 21:43 (IST)
shareIcon

KXIP की पारी शुरू, राहुल और मयंक क्रीज पर

calenderIcon 21:36 (IST)
shareIcon

अभी तक शांत बैठी सनराइजर्स हैदराबाद की डेविड वार्नर और जॉनी बेयरस्टो की सलामी जोड़ी ने इस मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर टीम को 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 201 रनों तक पहुंचाया. जॉनी बेयरस्टो ने 97 रनों की अपनी पारी में सिर्फ 55 गेंदों का सामना कर सात चौके और छह छक्के मारे. डेविड वार्नर ने 40 गेंदों पर 52 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में पांच चौके और एक छक्का लगाया.

calenderIcon 21:31 (IST)
shareIcon

आईपीएल 2020 के आज के मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने किंग्‍स इलेवन पंजाब के खिलाफ पहले बल्‍लेबाजी करते हुए छह विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाए. हालांकि एक वक्‍त लग रहा था कि सनराइजर्स हैदराबाद कम से कम 225 का स्‍कोर बनाएगी, लेकिन इसी बीच शानदार गेंदबाज रवि बिश्‍नोई ने गजब की गेंदबाजी की. उन्‍होंने एक ही ओवर में पहले कप्‍तान डेविड वार्नर को आउट किया, उसके बाद शतक की ताक में लगे जॉनी बेयरस्टो को भी चलता कर दिया. इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद की टीम दवाब में आ गई. हालांकि आखिरी ओवर में टीम ने जरूर तेजी से रन बनाए. इससे स्‍कोर 200 के पार पहुंच पाया. अब किंग्‍स इलेवन पंजाब को मैच जीतने के लिए 20 ओवर में 202 रन की जरूरत है. रवि बिश्‍नोई ने अपने ओवर में तीन विकेट लेकर सनसनी मचा दी.

calenderIcon 21:27 (IST)
shareIcon

SRH ने बनाए 201 रन, छह विकेट के नुकसान पर

calenderIcon 21:18 (IST)
shareIcon

SRH ने 18 ओवर में बनाए 176 रन, पांच विकेट गिरे

calenderIcon 21:12 (IST)
shareIcon

रवि बिश्‍नोई ने बरपाया कहर, तीसरा विकेट लिया

calenderIcon 21:04 (IST)
shareIcon

तीन विकेट गिरने के बाद मैच में किंग्‍स इलेवन पंजाब की वापसी 

calenderIcon 21:03 (IST)
shareIcon

सनराइजर्स हैदराबाद ने छह गेंद में गंवाए तीन विकेट 

calenderIcon 21:03 (IST)
shareIcon

रवि बिश्‍नोई ने एक ही ओवर में दो विकेट चटकाए

calenderIcon 21:03 (IST)
shareIcon

रवि बिश्‍नोई और अर्शदीप ने मैच में कराई किंग्‍स इलेवन पंजाब की वापसी 

calenderIcon 21:02 (IST)
shareIcon

मनीष पांडे एक रन बनाकर आउट, स्‍कोर 161/3

calenderIcon 20:59 (IST)
shareIcon

जॉनी बेयरस्टो 97 रन बनाकर आउट, स्‍कोर 160/2

calenderIcon 20:55 (IST)
shareIcon

SRH का पहला विकेट गिरा, डेविड वार्नर 52 रन बनाकर आउट, स्‍कोर 160/1

calenderIcon 20:42 (IST)
shareIcon

डेविड वार्नर का अर्धशतक पूरा, स्‍कोर 141/0

calenderIcon 20:39 (IST)
shareIcon

SRH के 13 में 138 रन, बिना नुकसान

calenderIcon 20:33 (IST)
shareIcon

SRH ने 12 ओवर में बनाए 129 रन, बिना नुकसान

calenderIcon 20:22 (IST)
shareIcon

SRH ने दस ओवर में बनाए 100, बिना नुकसान

calenderIcon 19:59 (IST)
shareIcon

SRH ने छह ओवर में बनाए 58 रन, बिना नुकसान

calenderIcon 19:49 (IST)
shareIcon

SRH ने चार ओवर में बनाए 41 रन, बिना नुकसान

calenderIcon 19:43 (IST)
shareIcon

SRH ने तीन ओवर में बनाए 26 रन, बिना नुकसान

calenderIcon 19:09 (IST)
shareIcon

वहीं, दूसरी तरफ हैदराबाद की टीम भी पांच में से दो जीत और तीन हार के साथ चार अंक लेकर छठे नंबर पर है. उसे भी अपने पिछले मैच में हार मिली थी.

calenderIcon 19:09 (IST)
shareIcon

पूर्व चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल के 13वें संस्करण के 22वें मैच में गुरुवार को यहां दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. पंजाब की टीम पांच में से केवल एक ही मैच जीती है. टीम लगातार तीन मैच हार चुकी है और वह दो अंकों के साथ अंकतालिका में सबसे नीचे आठवें नंबर पर है.

calenderIcon 19:06 (IST)
shareIcon

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम : डेविड वार्नर, जॉनी वायरेस्‍टो, मनीष पांडे, केन विलियमसन, प्रियम गर्ग, अभिषेक शर्मा, अब्‍दुल समद, राशिद खान, संदीप शर्मा, खलील अहमद, टी नटराजन

calenderIcon 19:01 (IST)
shareIcon

SRH के कप्‍तान डेविड वार्नर जीता टॉस, पहले बल्‍लेबाजी का फैसला

calenderIcon 18:56 (IST)
shareIcon

किंग्‍स इलेवन पंजाब की समस्या मुख्य रूप से बल्लेबाजी है. लोकेश राहुल और मयंक अग्रवाल के अलावा टीम के पास कोई और बल्लेबाज नहीं दिख रहा है जो रन कर सके. यह दोनों अभी तक लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में टॉप तीन में भी शामिल है, लेकिन इन दोनों के बाद कोई और बल्लेबाज नहीं है जो टीम की जिम्मेदारी ले सके. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए पिछले मैच में निकोलस पूरन ने जरूर अंत में तेजी से रन बनाए थे, लेकिन बाकी बल्‍लेबाजो ने अभी तक निराश ही किया है. गेंदबाजी में भी मोहम्मद शमी और रवि बिश्नोई लगातार अच्छा कर रहे हैं, लेकिन दूसरे गेंदबाजों से निरंतर सहयोग न मिलना टीम के लिए परेशानी रही है.