logo-image

KXIP vs RCB, Highlights : KXIP ने RCB को 97 रन से हराया, मिले दो अंक

आज विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के सामने होंगी केएल राहुल की किंग्‍स इलेवन पंजाब. विराट कोहली की टीम एक मैच जीतकर अब दूसरा मैच खेल रही है तो दूसरी ओर किंग्‍स इलेवन पंजाब को एक जीते हुए मैच में हार का सामना सुपर ओवर में करना पड़ा था.

Updated on: 24 Sep 2020, 07:17 PM

नई दिल्‍ली :

आईपीएल में आज विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के सामने होंगी केएल राहुल की किंग्‍स इलेवन पंजाब. विराट कोहली की टीम एक मैच जीतकर अब दूसरा मैच खेल रही है तो दूसरी ओर किंग्‍स इलेवन पंजाब को एक जीते हुए मैच में हार का सामना सुपर ओवर में करना पड़ा था. किंग्‍स इलेवन पंजाब की कोशिश होगी कि आज का मैच जीतकर दो अंक अर्जित किए जाएं, वहीं विराट कोहली दो और अंक लेकर प्‍वाइंट्स टेबल में सबसे ऊपर पहुंचने की कोशिश करेंगे. अब तक दोनों टीमों के बीच 24 मैच आईपीएल में हुए हैं, जिसमें से दोनों टीमों ने 12-12 मैच जीते हैं. यानी दोनों टीमों की लड़ाई बराबर की है. आज जो भी टीम जीतेगी, वह बढ़त लेने की कोशिश करेगी.

calenderIcon 00:02 (IST)
shareIcon

ये रहा मैच का हाल

कप्तान केएल राहुल के रिकार्ड शतक से किंग्स इलेवन पंजाब ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) पर 97 रन से बड़ी जीत दर्ज करके अपना खाता खोला. लोकेश राहुल ने विराट कोहली से मिले दो जीवनदान का पूरा फायदा उठाया और 69 गेंदों पर नाबाद 132 रन बनाए जो उनके करियर का सर्वोच्च स्कोर भी है. राहुल ने अपनी पारी में 14 चौके और सात छक्के लगाए जिससे पहले बल्लेबाजी का न्योता पाने वाली किंग्स इलेवन की टीम तीन विकेट पर 206 रन का विशाल स्कोर बनाने में सफल रही. इसके जवाब में आरसीबी का शीर्ष क्रम लड़खड़ा गया जिससे वह उबर नहीं पाया और उसकी टीम 17 ओवर में 109 रन पर ढेर हो गई.


 

calenderIcon 23:00 (IST)
shareIcon

KXIP ने RCB को 97 रन से हराया, मिले दो अंक 

calenderIcon 22:57 (IST)
shareIcon

RCB का नौवां विकेट गिरे, रन अभी तक बने हैं केवल 106

calenderIcon 22:53 (IST)
shareIcon

30 रन बनाकर वाशिंगटन सुंदर भी आउट, स्‍कोर 101/8

calenderIcon 22:45 (IST)
shareIcon

उमेश यादव 0 पर आउट, अब RCB हार पक्‍की 

calenderIcon 22:41 (IST)
shareIcon

शिवम दुबे भी आउट, स्‍कोर 83/6

calenderIcon 22:12 (IST)
shareIcon

एरॉन फिंच भी आउट होकर पवेलियन लौटे, स्‍कोर 53/4

calenderIcon 21:46 (IST)
shareIcon

विराट कोहली भी 1 रन आउट, स्‍कोर 4/3

calenderIcon 21:42 (IST)
shareIcon

RCB को लगा दूसरा झटका, फिलिप भी आउट

calenderIcon 21:37 (IST)
shareIcon

RCB को लगा पहला झटका, देवदत्‍त आउट

calenderIcon 21:20 (IST)
shareIcon

KXIP ने बनाए 206 रन, राहुल के नाबाद 132 रन

calenderIcon 21:19 (IST)
shareIcon

KXIP के 200 रन पूरे, राहुल का शतक 

calenderIcon 21:15 (IST)
shareIcon

केएल राहुल ने जड़ा ताबड़तोड़ शतक, KXIP मजबूत 

calenderIcon 20:54 (IST)
shareIcon

ग्‍लैन मैक्‍सवेल पांच रन बनाकर आउट

calenderIcon 20:43 (IST)
shareIcon

अब ग्‍लेन मैक्‍सवेल और केएल राहुल क्रीज पर

calenderIcon 20:41 (IST)
shareIcon

निकोलन पूरन 17 रन बनाकर आउट, शिवम दुबे को मिला विकेट

calenderIcon 20:35 (IST)
shareIcon

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीम

विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिकल, एरॉन फिंच, अब्राहम डिविलियर्स, जोश फिलिपे (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, डेल स्टेन, उमेश यादव, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल.

calenderIcon 20:35 (IST)
shareIcon

किंग्स इलेवन पंजाब की टीम

लोकेश राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, करुण नायर, निकोलस पूरन, ग्लैन मैक्सवेल, सरफराज खान, जिम्मी नीशम, मुरुगन अश्विन, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, शेल्डन कॉटरेल.

calenderIcon 20:34 (IST)
shareIcon

आईपीएल 2020 के छठे मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने दुबई अंतरराष्‍ट्रीय स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. दोनों टीमों का यह दूसरा मैच है. पंजाब को जहां पहले मैच में हार मिली थी तो वहीं बेंगलोर ने मैच अपने नाम किया था. दिल्ली कैपिटल्स ने सुपर ओवर में पंजाब को हरा दिया था. वहीं बेंगलोर ने सनराइजर्स हैदराबाद को कहा विजयी आगाज किया था.

calenderIcon 20:31 (IST)
shareIcon

केएल राहुल ने पूरे किए 50 रन, KXIP 96/1

calenderIcon 20:13 (IST)
shareIcon

KXIP आठ ओवर में बनाए 65 रन, राहुल और पूरन क्रीज पर

calenderIcon 20:07 (IST)
shareIcon

युजवेंद्र चहल ने मयंक को किया आउट, स्‍कोर 57/1

calenderIcon 20:02 (IST)
shareIcon

6 ओवर में KXIP ने बनाए 50 रन, बिना नुकसान

calenderIcon 19:55 (IST)
shareIcon

5 ओवर में KXIP ने बनाए 41/0

calenderIcon 19:36 (IST)
shareIcon

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए दूसरा ओवर कराने के लिए आए हैं डेल स्टेन.

calenderIcon 19:35 (IST)
shareIcon

किंग्स 11 पंजाब के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का प्लेइंग 11



calenderIcon 19:34 (IST)
shareIcon

कप्तान केएल राहुल के बल्ले से निकला किंग्स 11 पंजाब की पारी का पहला चौका.

calenderIcon 19:34 (IST)
shareIcon

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ किंग्स 11 पंजाब का प्लेइंग 11



calenderIcon 19:33 (IST)
shareIcon

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए उमेश यादव कर रहे हैं पहला ओवर.

calenderIcon 19:33 (IST)
shareIcon

किंग्स 11 पंजाब के लिए कप्तान केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ने शुरू की पारी.

calenderIcon 19:32 (IST)
shareIcon

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर आई किंग्स 11 पंजाब की सलामी जोड़ी.

calenderIcon 19:03 (IST)
shareIcon

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीता, किंग्स 11 पंजाब को दिया बल्लेबाजी का न्योता.