logo-image

KXIP vs MI Highlights : रोहित, पोलार्ड और बुमराह ने मुंबई को पंजाब पर दिलाई जीत

आईपीएल में आज एक बार फिर दो दिग्‍गज टीमें आमने सामने हैं. एक तरफ है रोहित शर्मा की कप्‍तानी वाली मुंबई इंडियंस, वहीं उनके सामने है केएल राहुल की कप्‍तानी वाली किंग्‍स इलेवन पंजाब.

Updated on: 01 Oct 2020, 06:27 PM

नई दिल्‍ली :

आईपीएल में आज एक बार फिर दो दिग्‍गज टीमें आमने सामने हैं. एक तरफ है रोहित शर्मा की कप्‍तानी वाली मुंबई इंडियंस, वहीं उनके सामने है केएल राहुल की कप्‍तानी वाली किंग्‍स इलेवन पंजाब. आज का मैच काफी रोचक होने की संभावना है. एक तरफ रोहित शर्मा चार बार अपनी टीम को आईपीएल का खिताब दिला चुके हैं, वहीं केएल राहुल पहली बार अपनी टीम किंग्‍स इलेवन पंजाब की कप्‍तानी कर रहे हैं, लोकेश राहुल की कोशिश होगी कि पहली बार की कप्‍तानी में वे कमाल करें और आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम करें, जो अभी तक उनकी टीम कभी भी नहीं जीत पाई है. आईपीएल में किंग्स 11 पंजाब और मुंबई इंडियंस के बीच अब तक कुल 24 मैच खेले जा चुके हैं. इसमें से 13 मैच मुंबई इंडियंस ने जीते हैं, जबकि किंग्स 11 पंजाब ने 11 मैचों में जीत हासिल की है. दोनों टीमों के बीच खेले गए पिछले पांच मैचों की बात करें तो मुंबई ने तीन और पंजाब ने दो मैच जीते हैं. किंग्‍स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियंस के बीच आखिरी मुकाबला साल 2019 में हुए आईपीएल के 12वें सीजन में खेला गया था, जिसमें मुंबई इंडियंस ने पंजाब को तीन विकेट से हरा दिया था.

calenderIcon 23:58 (IST)
shareIcon

रोहित शर्मा के शानदार अर्धशतक, आखिरी ओवरों में कीरोन पोलार्ड की आतिशी पारी और फिर जसप्रीत बुमराह की बेहतरीन गेंदबाज के दम पर मुंबई इंडियंस ने आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब को 48 रन से हरा दिया. मुंबई ने पहले बल्लेबाजी के लिये भेजे जाने पर चार विकेट पर 191 रन बनाए. जवाब में पंजाब की टीम आठ विकेट पर 143 रन ही बना सकी.

calenderIcon 23:17 (IST)
shareIcon

KXIP के आठ विकेट गिरे, स्‍कोर 128/8

calenderIcon 23:10 (IST)
shareIcon

सरफराज भी आउट, KXIP का स्‍कोर 121/7

calenderIcon 23:02 (IST)
shareIcon

जिमी नीशम सात रन बनाकर आउट, स्‍कोर 112/6

calenderIcon 22:55 (IST)
shareIcon

ग्‍लेन मैक्‍सवेल भी आउट, अब KXIP संकट में, स्‍कोर 107/5

calenderIcon 22:45 (IST)
shareIcon

निकोलस पूरन भी आउट, स्‍कोर 101/4

calenderIcon 22:22 (IST)
shareIcon

केएल राहुल भी आउट, अब KXIP संकट में, स्‍कोर 64/3

calenderIcon 22:05 (IST)
shareIcon

करुण नायर भी आउट, स्‍कोर 39/2

calenderIcon 21:58 (IST)
shareIcon

मयंक अग्रवाल 25 रन बनाकर आउट, स्‍कोर 38/1

calenderIcon 21:22 (IST)
shareIcon

MI की आक्रामक पारी, KXIP को 192 का लक्ष्य

calenderIcon 21:02 (IST)
shareIcon

रोहित शर्मा 70 रन बनाकर आउट, स्‍कोर 125/4

calenderIcon 20:37 (IST)
shareIcon

MI को तीसरा झटका, ईशान किशन 28 रन बनाकर आउट

calenderIcon 20:10 (IST)
shareIcon

MI के 50 रन पूरे, दो विकेट गिरे

calenderIcon 19:49 (IST)
shareIcon

MI का दूसरा विकेट भी गिरा, सूर्य कुमार यादव आउट, स्‍कोर 21/2

calenderIcon 19:08 (IST)
shareIcon

किंग्स इलेवन पंजाब : लोकेश राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, करुण नायर, निकोलस पूरन, ग्लैन मैक्सवेल, जैम्‍स नीशम,  कृष्णाप्पा गौतम, सरफराज खान, मोहम्‍मद शमी, शेल्‍डन कोट्रेल, रवि विश्‍नाई

calenderIcon 19:08 (IST)
shareIcon

मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सू्र्य कुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रूणाल पांड्या, जेम्‍स पैटिंसन, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्‍ट, जसप्रीत बुमराह

calenderIcon 19:03 (IST)
shareIcon

KXIP के कप्‍तान केएल राहुल ने टॉस जीता, पहले गेंदबाजी का फैसला

calenderIcon 18:40 (IST)
shareIcon

किंग्स इलेवन पंजाब की टीम

लोकेश राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, करुण नायर, सरफराज खान, ग्लैन मैक्सवेल, निकोलस पूरन, कृष्णाप्पा गौतम, क्रिस जोर्डन, शेल्डन कॉटरेल, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, मुरुगन अश्विन, अर्शदीप सिंह, क्रिस गेल, मनदीप सिंह, हरडस विजोलेन, दीपक हुड्डा, हरप्रीत ब्ररार, मुजीब उर रहमान, दर्शन नालकंडे, जिम्मी नीशाम, ईशान पोरेल, सिमरन सिंह, जगदीश सुचित, तेजिंदर सिंह.


 

calenderIcon 18:40 (IST)
shareIcon

मुंबई इंडियंस की टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), आदित्य तारे (विकेटकीपर), अनमोलप्रीत सिंह, अनुकूल रॉय, क्रिस लिन, धवल कुलकर्णी, दिग्विजय देशमुख, हार्दिक पांड्या, ईशान किशन, जेम्स पैटिनसन, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव, कीरन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, मिशेल मैक्लेंघन, मोहसिन खान, नाथन कल्टर नाइल, प्रिंस बलवंत राय, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), राहुल चहर, सौरभ तिवारी, शेरफाने रदरफोर्ड, सूर्यकुमार यादव, ट्रेंट बोल्ट.

calenderIcon 18:35 (IST)
shareIcon

ईशान किशन एक रन से शतक से चूक गए थे. उन्होंने 58 गेंदों पर दो चौके और नौ शानदार छक्कों के साथ 99 रनों की पारी खेली थी. पोलार्ड ने 24 गेंदों पर 60 रन बनाए थे.

calenderIcon 18:34 (IST)
shareIcon

मुंबई इंडियंस की बात की जाए तो उसने भी हार के मुंह से वापसी की थी, लेकिन सुपर ओवर में उसकी किस्मत जबाव दे गई जहां बेंगलोर ने उसे हरा दिया. सौरभ तिवारी की जगह टीम में आने वाले युवा ईशान किशन ने जिस तरह का अविश्वसनीय प्रदर्शन किया वो सभी की नजरों में हैं और ईशान किशन अब दूसरी टीमों के लिए वो खतरा बन गए हैं जो कहीं से भी मैच पलट सकता है. सोने पर सुहागा तब हुआ, जब किशन को कीरन पोलार्ड का साथ मिला. दोनों ने मिलकर टीम को जीत की दहलीज पर ला खड़ा किया था, लेकिन पार नहीं करा पाए थे. 

calenderIcon 18:34 (IST)
shareIcon

मयंक अग्रवाल के पहले शतक और कप्तान लोकेश राहुल की बेहतरीन पारियों के दम पर किंग्‍स इलेवन पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विशाल स्कोर खड़ा किया था. लेकिन संजू सैमसन, स्टीव स्मिथ के बाद राहुल तेवतिया के अविश्वसनीय प्रदर्शन के दम पर राजस्थान ने वो लक्ष्य हासिल कर पंजाब को हराया था. गेंदबाजी इसमें अहम कारण रही थी, जिसने रन लीक किए थे. शेल्डन कॉटरेल के फेंके गए 18वें ओवर में राहुल तेवतिया ने पांच छक्के मारे थे और कुल मिलाकर 7 छक्के जड़े. 

calenderIcon 18:34 (IST)
shareIcon

किंग्‍स इलेवन पंजाब को पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स ने मात दी थी. 223 रन बनाने के बाद भी किंग्‍स इलेवन पंजाब को हार मिली थी और राजस्थान रॉयल्‍स ने रोमांचक अंदाज में जीत हासिल की थी जो आईपीएल में लक्ष्य की पीछा करते हुए सबसे बड़ी जीत थी.